Kerala Man in Saudi Arabia Jail: सऊदी अरब में मौत की सजा पाए अब्दुल रहीम को बचाने के लिए लोगों ने एकजुटता दिखाई है. दुनिया भर के लोगों ने उसकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.
13 April, 2024
Kerala Man in Saudi Arabia Jail: सऊदी अरब की जेल में बंद एक कैदी को बचाने के लिए लोगों ने क्राउडफंडिंग के जरिए 34 करोड़ रुपये जुटाए. आपको यह जानकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. जहां, सऊदी अरब में मौत की सजा पाए अब्दुल रहीम को बचाने के लिए लोगों ने एकजुटता दिखाई है. दुनिया भर के लोगों ने उसकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.
याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया था खारिज
आयोजकों ने कहा कि पांच दिन पहले तक रहीम की रिहाई के लिए काम करने के लिए गठित एक्शन कमेटी सिर्फ मामूली पैसा ही जुटा सकी थी, लेकिन जैसे-जैसे अभियान तेज हुआ, दुनिया भर से और केरल के लोगों की ओर से मदद आने लगी. एक्शन कमेटी के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि उनकी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था, लेकिन बाद में परिवार रहीम को ब्लड मनी देने की शर्त पर माफ करने को सहमत हो गया.आयोजक ने बताया कि रियाद में 75 से ज्यादा संगठन, केरल में बने व्यवसायी बॉबी चेम्मन्नूर, राज्य के अलग-अलग राजनैतिक संगठन और आम लोगों ने धन जुटाने में हमारी मदद की है. अब्दुल की मां ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी रकम जुटाई जा सकती है.
18 साल से जेल में है बंद
बता दें कि केरल के कोझिकोड का रहने वाला अब्दुल रहीम 18 साल से जेल में बंद है. उस पर साल 2006 में सऊदी में एक लड़के की हत्या का आरोप है. लोगों ने बताया कि रहीम को सऊदी अरब में 2006 में एक दिव्यांग लड़के की दुर्घटनावश मौत के बाद जेल में डाल दिया गया था. मामले में पारदर्शिता के लिए एक्शन कमेटी ने एक मोबाइल एप्लिकेशन भी बनाया था.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के अमरावती सीट पर पहली बार BJP ने उतारा उम्मीदवार, जनता ने कहा इसी का था इंतजार