RG Kar Case : पिछले साल कोलकाता में हुए आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या के मामले में पीड़िता की मौत के बाद उसके पहले जन्मदिन पर रविवार को कोलकाता में एक मौन रैली निकाली गई.
RG Kar Case : कोलकाता में पिछले साल हुए आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में पीड़िता की मौत के बाद उसके पहले जन्मदिन यानी आज कोलकाता में एक मौन रैली निकाली गई, जिसमें डॉक्टरों और सभी क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लिया. इस रैली में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया.
VIDEO | West Bengal: People continue to protest in Kolkata seeking justice in RG Kar Rape and Murder Case.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/FvFKAKmAH9
कहां से कहां तक रही रैली
रैली कलकत्ता विश्वविद्यालय परिसर के पास कॉलेज स्क्वायर से शुरू हुई, जो लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए उत्तरी कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास समाप्त हुआ. रविवार को निधन के बाद डॉक्टर का पहला जन्मदिन है और पिछले साल 9 अगस्त को हुए बलात्कार और हत्या के 6 महीने पूरे हो गए हैं. रैली में डॉक्टरों समेत कई अन्य क्षेत्रों के लोगों समेत प्रतिभागियों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए तख्तियां ले रखी थीं. ‘अभय मंच’ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन के आयोजकों में से एक ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि सोमवार से शुरू होने वाली पश्चिम बंगाल स्कूल बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के मद्देनजर रैली मौन होगी.
पीड़िता की मां ने की थी अपील
आरजी कर मामले में पीड़िता जूनियर डॉक्टर की मां ने बंगाल के लोगों से मदद मांगी है. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस वीडियो में पीड़िता के माता-पिता के चेहरे धुंधले दिख रहे हैं लेकिन मां की आवाज साफ सुनाई दे रही है. वह रोते हुए अपनी बात कह रही हैं कि मेरी बेटी की मौत 9 अगस्त को हुई थी. उसका जन्मदिन 9 फरवरी को है. हमें अभी तक न्याय नहीं मिला है. हम 9 फरवरी को सड़कों पर उतरेंगे. मैं फिर से लोगों से अपील करती हूं कि 9 फरवरी को सड़कों पर उतरें.
यह भी पढे़ं: RG Kar पीड़िता के माता-पिता ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात, कहा- हमें न्याय दिलाने में मदद करेंगे