रामलीला मंचन के दौरान सुरक्षा चूक का फायदा उठाकर दो कैदी फरार हो गए. दो कैदियों के फरार होने की जांच के आदेश दिए गए हैं और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.
उत्तराखंड के देहरादून से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर जेल में बंद कैदी रामलीला कर रहे थे. इस बीच ढील का फायदा उठाकर दो कैदी फरार हो गए. हरिद्वार के रोशनाबाद जिला जेल में बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आने के बाद हड़कंप की स्थिति मच गई है. दो कैदियों के फरार होने की जांच के आदेश दिए गए हैं.
मौका पाकर भागे कैदी
पूरा मामला शुक्रवार का है. मामले की जानकारी मिलते ही घटना की तुरंत जांच शुरू कर दी गई है. कैदियों के भागने की जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारी शनिवार सुबह ही मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि जेल के अंदर चल रहे रामलीला मंचन और कंस्ट्रक्शन के दौरान कैदियों के भागने की घटना हुई. जिला मजिस्ट्रेट ने खुलासा किया कि कैदी ने मौके का फायदा उठाकर भाग निकले.
कैदियों की तलाश जारी
उधर, देहरादून के जिलाधिकारी के मुताबिक पंकज और राजकुमार जेल में चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम के लिए लाई गई सीढ़ी का इस्तेमाल करके परिसर से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि दोनों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
यह भी पढ़ें: टपोरी की तरह सड़क पर खुलेआम सिगरेट फूंकते दिखे दिग्विजय सिंह के भतीजे, Video Viral
एक कैदी यूपी के गोंडा का रहने वाला है
उन्होंने बताया कि पंकज हरिद्वार के रुड़की का रहने वाला है और हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, जबकि विचाराधीन कैदी राजकुमार उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला है. उधर, देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल (Dehradun Senior Superintendent of Police Pramendra Singh Doval) और जिलाधिकारी कामेन्द्र सिंह (District Magistrate Kamendra Singh) ने शनिवार को जेल का निरीक्षण किया.
इस मौके पर उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि निरीक्षण करने और सुराग जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया. जांच जारी है और जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: एक शपथ ग्रहण ऐसा भी जब हरियाणा में पूर्व CM ने मार दिया था राज्यपाल को थप्पड़