Kedarnath Landslide : केदारनाथ मार्ग पर सोमवार शाम को हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या अब 5 हो गई है.
Kedarnath Landslide : केदारनाथ मार्ग पर सोमवार शाम को हुए भूस्खलन के कारण चार और तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. मंगलवार को मलबे से तीर्थयात्रियों के शव बरामद किए गए हैं. इस घटना में मरने वालों की संख्या अब 5 हो गई है. अधिकारियों ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मलबे में अभी भी तीर्थयात्रियों के फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान अब भी जारी है.
बीच में रोकना पड़ गया था बचाव अभियान
दरअसल, सोमवार की शाम को केदारनाथ की यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों का एक समूह भूस्खलन में फंस गया था. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ कर्मियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. इसके बाद सबसे पहले मध्य प्रदेश के धार से गोपाल (50) नामक एक तीर्थयात्री का शव बरामद किया गया, इसके अलावा तीन अन्य को बचाया भी गया था, जिन्हें एम्बुलेंस में सोनप्रयाग ले जाया गया. हालांकि खराब मौसम और सोमवार रात को भी पहाड़ी से रुक-रुक कर पत्थर गिरने के कारण बचाव अभियान को बीच में रोकना पड़ गया था.
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मंगलवार सुबह जैसे ही बचाव के प्रयास फिर से शुरू हुए, तीन महिलाओं सहित चार और तीर्थयात्रियों के शव मलबे से बाहर निकाले गए. तीर्थयात्रियों की पहचान मध्य प्रदेश के घाट जिले की दुर्गाबाई खापर (50), नेपाल के धनवा जिले के वैदेही गांव की तितली देवी (70), मध्य प्रदेश के धार की समन बाई (50) और सूरत के भरत भाई निरालाल (52) के रूप में की गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें : अनिल देशमुख ने देवेंद्र फडणवीस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- डिप्टी CM कराना चाहते हैं मुझे गिरफ्तार