Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य की BJP यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार वक्फ के नाम पर ली गई जमीन को वापस लेगी.
Yogi Adityanath: वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अब उत्तर प्रदेश सरकार की नजरें टेढ़ी हो चुकी हैं. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि राज्य की BJP यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार वक्फ के नाम पर ली गई एक-एक इंच जमीन को वापस लेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह बताना मुश्किल है कि यह वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड है.
लोगों के लिए होगा वापस ली गई जमीनों का इस्तेमाल
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक निजी न्यूज चैनल की ओर से आयोजित ‘महाकुंभ महासम्मेलन’ में इन बातों का जिक्र किया है. वक्फ बोर्ड पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि यह बताना काफी मुश्किल है कि यह वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि सूबे की सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन किया है.
इस संशोधन के तहत सभी कब्जे वाली जमीनों की तेजी से जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि प्रशासन वक्फ के बहाने ली गई हर इंच जमीन को सरकार अपने पास वापस लेगी. वापस ली गई जमीनों का इस्तेमाल गरीबों के लिए आवास, शैक्षणिक संस्थान और अस्पताल बनाने में किया जाएगा. साथ ही उन्होंने सनातन धर्म की प्राचीन विरासत पर प्रकाश डालते हुए यहां तक कह दिया कि कुंभ की परंपरा वक्फ संस्था से बहुत पुरानी है.
यह भी पढ़ें: जंगम संन्यासियों के छावनी प्रवेश ने Mahakumbh में बिखेरी अलौकिक छटा, जानें साधुओं का इतिहास
संभल पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बयान
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल पर भी बयान दिया. उन्होंने पुराणों का जिक्र करते हुए कहा कि संभल को भगवान श्री हरि विष्णु के दसवें अवतार कल्कि की जन्मस्थली बताया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाकर उन पर अतिक्रमण करने के प्रयास किए गए. इसकी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अदालत के आदेश के आधार पर निर्णायक कार्रवाई की और दंगाइयों को साफ और सीधा संदेश दिया.
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग कभी अयोध्या के विकास का विरोध करते थे, उन्हें इस शहर आने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के बड़े नेता समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों को कायम रखने में विफल रहे.
यह भी पढ़ें: ‘वक्फ की जमीन पर हो रहा MahaKumbh’, धर्मांतरण के बाद अब मौलाना रजवी का नया दावा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram