YEIDA Plot Scheme 2024: यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) आवासीय प्लॉट की योजना में 30 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है.
YEIDA Plot Scheme 2024 : दिल्ली-एनसीआर में घर का सपना किसका नहीं होता है, जहां राष्ट्रपति भवन, लाल किला और कुतुबमीनार समेत दर्जनों दर्शनीय स्थल हैं. एनसीआर में सुविधाओं की बात करें तो बिजली-पानी, दिल्ली मेट्रो और सड़क के क्या कहने. इसके साथ ही यहां पर कई सुविधाएं हैं जो विश्वस्तरीय हैं. ऐसी सुविधाओं और खासियत वाले एनसीआर में अगर एक घर का सपना पूरा हो जाए तो किसी की भी बल्ले-बल्ले हो जाएगी. लोगों की इसी चाहत को पूरा करने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) आवासीय प्लॉट की योजना लेकर आया है. इस योजना को लॉन्च हुए एक पखवाड़े से अधिक हो गया है और इस योजना में अब तक करीब 30,000 लोग अप्लाई कर चुके हैं, जबकि 30 नवंबर तक का समय अभी बाकी है. अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो यहां पर हम बता रहे हैं इससे जुड़ी हर जानकारी.
YEIDA Plot Scheme 2024: योजना में हैं कुल 451 प्लॉट
यमुना प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना 2024 में कुल 451 प्लॉट शामिल हैं. इस योजना में इच्छुक पात्र 31 अक्टूबर से आवेदन कर रहे हैं, जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ी तो आवेदन की तारीख में YEIDA इजाफा भी कर सकता है. यहां पर बता दें कि YEIDA ने दीवाली के मौके पर आवासीय प्लॉट की स्कीम निकाली थी. इस स्कीम में 120, 162, 200, 250 और 260 वर्गमीटर के प्लॉट्स को शामिल किया गया है. सभी प्लॉट सेक्टर 24ए में हैं.
यह भी पढ़ें: UP Police Constable Result 2024 Updates: यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट रिलीज, यहां देख सकते हैं अपना परिणाम
YEIDA Plot Scheme 2024: अब तक 400 करोड़ तक कमाई !
YEIDA की इस आवासीय योजना में 10 प्रतिशत पंजीकरण राशि के साथ अब तक करीब 20 हजार लोगों को आवेदन मिल चुके हैं, वहीं पंजीकरण करने वालों की संख्या 25,335 है. मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना से प्राधिकरण के खाते में अब तक करीब 400 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं. वहीं, 25,000 से अधिक लोगों ने इस योजना में पंजीकरण कराया है. योजना को समाप्त होने में अभी 10 दिन और शेष हैं, ऐसे में YEIDA को इससे अच्छी-खासी कमाई की उम्मीद है. YEIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह की मानें तो प्लॉटों की तुलना में आवेदन की संख्या काफी अधिक है. उन्होंने बताया कि 30 नवंबर तक आवेदन किए जाएंगे. ऐसे में आने वाले दिनों में आवेदकों की संख्या और बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Trade Fair 2024 : आम दर्शकों के लिए खुला ट्रेड फेयर, फटाफट नोट करें पार्किंग, टिकट और मेले का टाइमिंग
YEIDA Plot Scheme 2024: कब निकलेगा ड्रॉ ?
YEIDA की इस योजना के तहत प्लॉट्स आवंटन के लिए लॉटरी (ड्रॉ) अगले महीने 27 दिसंबर, 2024 को होगा. इस दिन सफल आवेदकों का चयन किया जाएगा. योजना को लेकर पारदर्शिता बनी रहे, इसलिए इसका ड्रॉ निकालने के दौरान स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. इस योजना में 120 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर और 200 वर्ग मीटर के प्लाट्स को शामिल किया गया है. इसके साथ ही पहली बार YEIDA ने 250 वर्ग मीटर के साइज के प्लॉट्स को भी शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Trade Fair 2024: दिल्ली के ट्रेड फेयर में जाने से पहले नोट करें 10 जरूरी बातें, जाने कैसे बचा सकेंगे पैसा
यह भी पढे़ं: IITF 2024 In Delhi: दिल्ली मेट्रो के किन 55 स्टेशनों पर मिल रहे ट्रेड फेयर के टिकट, नोट करें डिटेल्स