Varanasi-Prayagraj Cruise : बंगाल गंगा क्रूज 4 दिन में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रयागराज का सफर कराएगा. इस दौरान यानी यात्रा के दौरान लोगों कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगीं.
दिल्ली बेस्ड कंपनी अंतरा क्रूज़ ने गंगा नदी पर एक रिवर क्रूज सर्विस की शुरुआत की है. वाराणसी से प्रयागराज तक चलने वाली इस क्रूज में फाइव स्टार सुविधाएं हैं. इसके साथ ही इस सफर को पटना तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया जाएगा, जो गंगा की धारा में सफर का नया एहसास कराएगा.
जानिये सुविधाएं
बता दें कि बंगाल गंगा क्रूज ने 20 यात्रियों के साथ सफर की शुरुआत की है. इसके साथ ही क्रूज के संचालकों ने क्रूज की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्रूज में 20 कमरे हैं. इसके साथ ही इनमें 40 लोगों के रहने की व्यवस्था है. इसके अलावा लाउंज, 40 सीटों वाला रेस्तरां और शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ बफे काउंटर भी है. इसके अतिरिक्त ऊपरी डेस्क की आउटडोर सिटिंग में स्टीमर चेयर्स और काफी टेबल, कन्बर्टिबल बेड्स, फ्रेंच बालकनी आदि की सुविधा है. क्रूज पर एक व्यक्ति का किराया 12 से 15 हजार तक होगा.
पहले से ही बनारस लाने की थी योजना
संचालकों ने बताया कि पहली बार बंगाल गंगा क्रूज 2009 में बनारस आया था, जिसके दीदार के लिए उस समय राजघाट पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. उसी समय से यह प्लानिंग थी कि एक क्रूज बनारस में चलाया जाए जो लोगों को बनारस और आसपास के दर्शनीय इलाकों की सैर करा सके.
बंगाल गंगा क्रूज सुविधा को लेकर आईडब्लूआई वाराणसी यूनिट के प्रभारी आरसी पांडेय ने बताया कि क्रूज संचालन के लिए चार प्रमुख घाटों पर जेट्टी लगाई जाएगी. इसके साथ ही काशी से प्रयाग तक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. इसमें पर्यटक सुविधा केंद्र और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.
काशी और प्रयागराज के बीच घटेगी
बंगाल गंगा क्रूज का संचालन वाराणसी से चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज के अलावा गाजीपुर और बलिया तक की जाएगी. गंगा में परिवहन को बढ़ावा देने वाला क्रूज काशी और प्रयागराज की दूरियों को कम करेगा. इसके साथ ही धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.
यह भी पढ़ें : अखिलेश की ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’ का असर, उपचुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस, जानें क्यों लिया फैसला