Home Latest CM योगी की मेहनत का असरः DBT और डिजिटल पेमेंट में अग्रणी राज्य बना उत्तर प्रदेश, आसान हुई जीवन की राह

CM योगी की मेहनत का असरः DBT और डिजिटल पेमेंट में अग्रणी राज्य बना उत्तर प्रदेश, आसान हुई जीवन की राह

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
cm yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत और दूरदर्शी सोच ने यूपी को डिजिटल लेनदेन और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) में पूरे देश में अग्रणी स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है.

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत और दूरदर्शी सोच ने यूपी को डिजिटल लेनदेन और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) में पूरे देश में अग्रणी स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है. जहां 2017-18 में राज्य में 122.84 करोड़ डिजिटल ट्रांजेक्शन हुए थे, वहीं 2024-25 में दिसंबर तक यह आंकड़ा 1024.41 करोड़ तक पहुंच गया. इतने कम समय में इतनी बड़ी छलांग लगाना यूपी की ताकत को दिखाता है. आज यूपी डिजिटल लेनदेन में नंबर वन है और खास बात यह है कि ज्यादातर ट्रांजेक्शन यूपीआई से हो रहे हैं.

शहर से लेकर गांव-गांव तक डिजिटल पहुंच

योगी सरकार ने डिजिटल क्रांति के फायदे समझाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। राज्य में 20,416 बैंक शाखाएं, 4,00,932 बैंक मित्र और बीसी सखी, 18,747 एटीएम और 4,40,095 बैंकिंग केंद्र काम कर रहे हैं। ये सुविधाएं शहरों से लेकर दूरदराज के गांवों तक लोगों की मदद कर रही हैं। बैंक मित्र और बीसी सखी जैसे कदमों से महिलाओं को भी रोजगार मिला है और ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग आसान हुई है।

डीबीटी से पहुंच रहा सीधा फायदा

योगी आदित्यनाथ का डीबीटी पर खास जोर यूपी की एक और बड़ी कामयाबी है। इसके जरिए सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंच रहा है, बिना किसी बिचौलिए के। 11 विभागों की 207 योजनाएं इस सिस्टम से चल रही हैं, जिनमें 113 केंद्रीय और 95 राज्य सरकार की योजनाएं शामिल हैं। 2024-25 में 9 करोड़ 8 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 1 लाख 11 हजार 637 करोड़ रुपये दिए गए हैं। यह रकम गरीबों, किसानों, महिलाओं और जरूरतमंदों तक पहुंची है, जिससे उनकी जिंदगी बेहतर हुई है। डीबीटी की वजह से भ्रष्टाचार समाप्त हुआ और करीब 10 हजार करोड़ रुपये की बचत भी हुई। यह पारदर्शी व्यवस्था योगी सरकार की ईमानदारी और जनता के प्रति समर्पण को दिखाती है।

डिजिटल क्रांति ने यूपी को दी नई पहचान

योगी के नेतृत्व में यूपी अब डिजिटल क्रांति का सबसे बड़ा उदाहरण बन गया है। तकनीक के दम पर यूपी न सिर्फ खुद आगे बढ़ रहा है, बल्कि पूरे देश के लिए मिसाल भी पेश कर रहा है। डिजिटल लेनदेन और डीबीटी में नंबर वन बनना यूपी के लोगों के लिए गर्व की बात है। सीएम योगी के प्रयासों से राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और हर नागरिक के लिए खुशहाली की उम्मीद जगा रहा है।

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल को लेकर बड़ा ऐलान, उत्पाद शुल्क में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी

  • लखनऊ से धीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00