UP Politics: कौशांबी के चायल विधानसभा क्षेत्र से विधायक पूजा पाल ने भी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
UP Politics: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की मुश्किलें फिर से बढ़ती नजर आ रही हैं. मिल्कीपुर उपचुनाव में गोसाईंगंज सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह के बागी तेवर देखने को मिला था. अब कौशांबी के चायल विधानसभा क्षेत्र से विधायक पूजा पाल ने भी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वह खुलकर BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रही हैं.
सीएम योगी के साथ कार्यक्रम में हुई शामिल
दरअसल, एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीर्थनगरी प्रयागराज का दौरा किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत कई नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान कौशांबी के चायल विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया. इस स्वागत की तस्वीरों को उन्होंने अपने X हैंडल पर भी शेयर किया है.
तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा कि प्रयागराज की पावन भूमि पर नए भारत के प्रणेता, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया. इसके बाद पूजा पाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सतुआ बाबा के पट्टाभिषेक कार्यक्रम में भी शामिल हुई. इस कार्यक्रम में शिरकत का वीडियो भी अपने X हैंडल पर शेयर किया है. अब इन तस्वीरों को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
श्री संतोष दास जी महाराज सतुआ बाबा जी का जगद्गुरु के रूप में पट्टाभिषेक कार्यक्रम में आदरणीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के साथ #mahakumbh2025 #prayagrajkumbh pic.twitter.com/KiPLeo7Xj5
— पूजा पाल (@poojaplofficial) February 6, 2025
यह भी पढ़ें: आंखों में डर, हाथ-पैर में हथकड़ी…भारतीयों की वतन वापसी का वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे
दोनों ने उपचुनाव में भी दिया BJP का साथ
पूजा पाल ने इससे पहले फूलपुर सीट पर हुए उपचुनाव में BJP प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए वोट मांगे थे. राज्यसभा चुनाव में उनके ऊपर क्रॉस वोटिंग का भी आरोप लग चुका है. इस पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई थी. ऐसे में पूजा पाल ने उनसे दूरी बना ली. गौरतलब है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी विधायक अभय सिंह प्रचार ने भी अखिलेश यादव को बागी तेवर दिखाए हैं. उन्होंने BJP प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के पक्ष में जमकर प्रचार किया था.
गोसाईगंज के BJP के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी और मौजूदा विधायक अभय सिंह की जोड़ी ने मिल्कीपुर में कैंप कर लिया था. उन्होंने उन्होंने केंद्र और राज्य के सरकारों की योजनाओं की जमकर तारीफ भी की थी. बता दें कि अभय सिंह ने भी राज्यसभा के चुनाव में अपनी पार्टी को छोड़कर क्रॉस वोटिंग की थी. ऐसे में राज्यसभा में BJP के 7 की जगह 8 नेता पहुंच गए थे. ऐसे में सियासी जानकारों का मानना है कि दो बागी विधायकों की नाराजगी से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की टेंशन बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें: क्या AAP की डूबेगी नैया या 26 साल बाद खिलेगा ‘कमल’, Exit Poll में किसकी बनी सरकार?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram