UP Bypolls Election 2024: खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी, मझवां, गाजियाबाद और कुंदरकी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान BJP की ओर से कर दिया गया है.
UP Bypolls Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी क्रम में BJP की ओर से उपचुनाव के लिए अपने सात प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया गया है. बुधवार (24 अक्टूबर) को जारी पहली लिस्ट में खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी, मझवां, गाजियाबाद और कुंदरकी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान BJP की ओर से कर दिया गया है.
कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर लड़ेंगे चुनाव
बुधवार (24 अक्टूबर) को जारी पहली लिस्ट में कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर (अजा) से सुरेंद्र दिलेर, कटेहरी से धर्मराज निषाद, फूलपुर से दीपक पटेल, करहल से अनुजेश यादव और मंझवा विधानसभा सीट से सुचिस्मिता मौर्या को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
बता दें कि पहले जानकारी सामने आ रही थी कि BJP की अगुवाई वाले NDA में शामिल निषाद पार्टी भी 2 सीटों की मांग कर रही थी. हालांकि, इस लिस्ट से साफ हो गया है कि BJP इस बार निषाद पार्टी को सीट नहीं देगी. कटेहरी सीट पर पहले निषाद पार्टी के उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा था. वहीं, मझवां सीट पर निषाद पार्टी का प्रत्याशी BJP की टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, अब इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा BJP ने कर दी है.
समाजवादी पार्टी ने भी उतारे हैं प्रत्याशी
बता दें कि कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी ने भी प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया था. अब तक समाजवादी पार्टी की ओर से छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एलान कर दिया है कि वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, BSP ने भी उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की दस सीटों यानी गाजियाबाद (सदर), खैर (अलीगढ़), कुंदरकी (मुरादाबाद), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर शहर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकर नगर), फूलपुर (प्रयागराज) और मझवां (मिर्जापुर) पर उपचुनाव होने वाले थे. हालांकि, मिल्कीपुर सीट पर मिल्कीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा की याचिका के कारण निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया था. बता दें कि इन सभी 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को नतीजें जारी होंगे.