UP Bypoll Election 2024: फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी के लिए मामला दर्ज हो गया है.
UP Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. सभी दलों की ओर से उपचुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
इस बीच समाजवादी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है. दरअसल, फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी के लिए मामला दर्ज हो गया है.
UP Bypoll: सराय इनायत पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
बता दें कि फूलपुर समेत उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाने वाले हैं.
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पुलिस ने सोमवार को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
उनपर आरोप है कि उन्होंने जातिवादी टिप्पणी की. गंगानगर के DCP कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि यह मामला कुछ दिनों पहले का है.
उन्होंने बताया कि मुजतबा सिद्दीकी ने पहले एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए यह टिप्पणी की थी.
उन्होंने बताया कि मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ सराय इनायत पुलिस स्टेशन में BSP प्रत्याशी राजकुमार गौतम ने शिकायत की थी. ऐसे में उनके खिलाफ कई मामलों में केस दर्ज कर ली गई है.
यह भी पढ़ें: Baramati: क्यों परिवार की ‘लड़ाई’ में भावुक हुए अजीत? चाचा शरद पवार पर लगाया आरोप
मुजतबा सिद्दीकी ने भी दी प्रतिक्रिया
मामला दर्ज होने के बाद मुजतबा सिद्दीकी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनके बयानों को सच के बजाए तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.
हालांकि, उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले में मैंने माफी मांग ली है. मुजतबा सिद्दीकी ने कहा कि मैंने कभी दलित समुदाय के खिलाफ कोई अपशब्द नहीं कहे हैं.
उन्होंने दावा किया कि मीडिया ने उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. मैं दलित समुदाय के खिलाफ कुछ कैसे कह सकता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं दलित समुदाय के बल पर मैं तीन बार विधायक बना हूं.
बता दें कि फूलपुर (प्रयागराज) के अलावा यूपी की कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), शीशमऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में उपचुनाव हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 40 सालों से भारत में रह रही थी पाकिस्तानी महिला, छापे के बाद पुलिस भी रह गई हैरान; जानें कैसे हुआ खुलासा