Meerut Building Collapse: मेरठ के जाकिर कॉलोनी में 3 मंजिला मकान गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
15 September, 2024
Meerut Building Collapse: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले के जाकिर कॉलोनी में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पर 3 मंजिला मकान गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना की सूचना मिलने के बाद से NDRF, SDRF समेत कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों ने कहा कि मलबे में अभी भी एक शख्स के फंसे होने की आशंका है. उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
मृतकों की हुई पहचान
जाकिर कॉलोनी में हुए दर्दनाक हादसे में मृतकों की पहचान 40 साल के साजिद, उनकी 15 साल की बेटी सानिया और 11 साल का बेटा साकिब के रूप में हुई है. मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची सिमरा, 7 साल की रीजा, 63 साल की नफ्फो और 20 साल की फरहाना, 6 साल की आलिया और 18 साल की अलीसा भी शामिल हैं.
घायलों का चल रहा इलाज
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इस हादसे में 6 साल की सोफियान की हालत स्थिर है. वहीं, 4 घायलों का लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. मेरठ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: जिस बस में सवार थी पुलिस उसे चला रहा था एक डकैत, आगे क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर