उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया.हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया.
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया.हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. विस्फोट होते ही काम कर रहे कर्मचारी घटनास्थल की ओर भागे. हादसे के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी.
ब्वॉयलर के ढीले बोल्ट के कारण हुआ विस्फोट
सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. जिस फैक्ट्री में यह हादसा हुआ, वहां पर लोहे का रोल बनाकर उस पर प्लास्टिक चढ़ाने का काम किया जाता है. फैक्ट्री में काम करने वाले लकी ने बताया कि हम काम कर रहे थे. ब्वॉयलर के बोल्ट ढीले थे. हमने इसकी शिकायत की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ढीले बोल्ट की वजह से हमें गर्मी का पता नहीं चला क्योंकि कंप्रेसर ठीक से काम नहीं कर रहा था. हम ब्वॉयलर की जांच कर रहे थे और सभी लोग मशीन के पास थे. इस दौरान अचानक विस्फोट हुआ और तीन श्रमिकों की मौत हो गई.
श्रमिकों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई उपाय नहीं थे.यह घटना शुक्रवार सुबह चार बजे हुई. मृतकों की पहचान मोदीनगर निवासी योगेंद्र (48), भोजपुर निवासी अनुज (27) और जेवर के रहने वाले अवधेश (21) के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन किया.पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः धोखाधड़ी में फंसे हरियाणा के पूर्व कांग्रेस विधायक, ले लिया पैसा और नहीं दिया घर, कुर्क की करोड़ों की संपत्ति