Ghaziabad News : एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर में काम करने वाली मेड आटे में पेशाब मिलाती थी. पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर में काम करने वाली मेड आटे में पेशाब मिलाती थी. पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि शांति नगर कॉलोनी की रहने वाली रीना (32) नामक मेड की हरकत कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
आटे में मिलाती थी पेशाब
घर के मालिक की पत्नी ने बताया कि परिवार के सभी लोगों की तबीयत कई दिनों से खराब थी. परिवार के सदस्यों को लीवर में समस्या हो रही थी. डॉक्टर से इलाज कराने के बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. इसके बाद संदेह होने पर उसने रसोई में मेड की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया और फिर घर के मालिक गौतम ने चुपके से अपने मोबाइल फोन से एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें मेड आटे में पेशाब मिलाती हुई नजर आई.
मेड ने क्यों किया ऐसा ?
पुलिस ने बताया कि शुरू में तो मेड ने आरोपों से इन्कार कर दिया, लेकिन जब उसे वीडियो दिखाया गया तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. आरोपी महिला ने बताया कि उसके मालिक छोटी-छोटी गलतियों के लिए अक्सर डांटेते थे और इससे वो उनसे नाराज थी. ऐसे में बदला लेने की नीयत से उसने यह काम किया. पुलिस ने बताया कि महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 272 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
8 साल से घर में कर रही थी काम
पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी उनके यहां 8 साल से काम कर रही थी. पूरा मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसाइटी का है. पीड़ित परिवार का कहना है कि कुछ महीनों से परिवार के लोग लीवर की बीमारी से ग्रसित थे. शुरू में तो उन्हे लगा कि संक्रमण है इसलिए डॉक्टर को भी दिखाया, लेकिन परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ. ऐसे में उन्हें अपनी मेड पर शक हुआ तो अपने घर और रसोई में लगवाए सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उनके होश उड़ गए. CCTV फुटेज में मेड रसोई के अंदर खाने में यूरिन से आटा गूंथती नजर आई.
यह भी पढ़ें : नायब सैनी आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल