उत्तर प्रदेश के शामली जिले में यूपी STF को सोमवार की देर रात बड़ी सफलता मिली. STF ने चार बदमाशों को मार गिराया. इनमें से एक बदमाश पर एक लाख का इनाम था. चारों बदमाश पश्चिमी यूपी के मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य थे.
UP ENCOUNTER : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में यूपी STF को सोमवार की देर रात बड़ी सफलता मिली. STF ने चार बदमाशों को मार गिराया. इनमें से एक बदमाश पर एक लाख का इनाम था. चारों बदमाश पश्चिमी यूपी के मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य थे. चारों का पश्चिमी यूपी में काफी आतंक था. STF काफी दिनों से इनके पीछे पड़ी हुई थी.
पश्चिमी यूपी के मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य थे बदमाश
सोमवार देर रात करीब तीन बजे STF को सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए शामली के झिंझाना क्षेत्र में उदपुर ईंट-भट्ठे के पास छिपे हुए हैं. चारों बदमाश पश्चिमी यूपी के मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य थे.इस पर STF ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया.खुद को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
बदमाशों की गोली से इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल
उधर, STF की जवाबी फायरिंग में मुस्तफा गैंग का एक लाख का इनामी अरशद और उसके तीन साथी गोली लगने से ढेर हो गए. चारों की मौके पर मौत हो गई. जबकि बदमाशों की गोली से इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया.
STF ने बताया कि चारों बदमाशों के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और फिरौती जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे. मुठभेड़ में मारा गया बदमाश एक लाख का इनामी अरशद सहारनपुर के गंगोह का रहने वाला था.जबकि अन्य साथी मंजीत सोनीपत और सतीश हरियाणा के मधुबन का रहने वाला था. सूचना पाते ही डीआईजी अजय साहनी, एसपी शामली रामसेवक गौतम मौके पर पहुंचे।
मौके से बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचे और गोलियां बरामद की गई। वहीं बदमाशों की गोली से गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया है.
अरशद पर दर्ज है 17 गंभीर मुकदमें
STF ने बताया कि सोनीपत के मंजीत को किसी मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली थी.वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था. बाहर आने के बाद वारदात को अंजाम दे रहा था.अब झिंझाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को करने की फिराक में थे. STF के अनुसार, एक लाख के इनामी अरशद पर शामली के अलावा सहारनपुर, पानीपत में भी लूट, हत्या और डकैती के मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः UP NEWS: संभल में युवक की मौत पर भड़का गुस्सा, हुआ बवाल, चौकी छोड़कर भागे पुलिसकर्मी