School Closed In Ghaziabad: गाजियाबाद के DM यानी जिलाधिकारी की ओर से रविवार को जारी आदेश में स्कूल को 18 जवनरी तक बंद रखने की जानकारी दी गई है.
School Closed In Ghaziabad: देश के उत्तरी भाग में भीषण ठंड देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश समूचे उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. इस बीच गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बहुत बड़ा फैसला लिया है. रविवार से गाजियाबाद में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है.
1 से 8वीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद
गाजियाबाद के DM यानी जिलाधिकारी की ओर से रविवार को जारी आदेश में इस बात की जानकारी दी गई है. जिलाधिकारी ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में कुछ दिनों से पढ़ रही अधिक सर्दी के मद्देनजर 1 से 8वीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक पूरी तरह से बंद रहेंगे. जिले के सभी सरकारी, CBSE और ICSE बोर्ड के सभी स्कूलों पर यह नियम लागू होंगे.
हालांकि, इस दौरान स्कूल के सभी स्टाफ स्कूल में मौजूद रहेंगे और विभागीय कार्यों की देखरेख करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए. बता दें कि इस वक्त उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में घना कोहरा देखा जा रहा है. साथ ही 11 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश भी देखने को मिली है. IMD यानी भारतीय मौसम विभाग ने भी कहा है कि 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बिजली चमकने के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: पौष पूर्णिमा से Mahakumbh की शुरुआत, कल्पवासी करेंगे कल्पवास, जानें महत्व और अनुष्ठान
14 जनवरी से उत्तर भारत में नया पश्चिमी विक्षोभ
IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 14 जनवरी से उत्तर भारत में नया पश्चिमी विक्षोभ बन सकता है. इसके कारण 16-18 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. साथ ही उत्तर प्रदेश में 15 और 16 जनवरी को IMD ने छिटपुट वर्षा का अनुमान जताया है. बता दें कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 0°C से नीचे दर्ज किया जा रहा है.
पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है. इसके अलावा IMD ने उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का पूर्वानुमान जारी किया है. 3 दिनों के बाद ही इन इलाकों के तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है. 12 और 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. ऐसे में गाजियाबाद में स्कूल 18 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: नक्सलियों पर कहर बनकर टूट रहे जवान, बीजापुर में 3 नक्सली ढेर, IDE हमले के बाद मारे गए 6
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram