School Closed In Bihar: सर्दी के मद्देनजर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बयान जारी कर पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद का निर्देश दिया है.
School Closed In Bihar: समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी बढ़ती जा रही है. उत्तर भारत के कई शहरों में तापमान लगातार लुढ़कता ही जा रहा है. इस बीच बिहार की राजधानी पटना में बहुत बड़ा फैसला लिया गया है. जिला प्रशासन ने पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. पटना के DM यानी जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने यह आदेश जारी कर दिया है.
8वीं से ऊपर के क्लास के लिए भी बदले समय
दरअसल, भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बिहार समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्दी और शीतलहर के साथ कोहरे के बढ़ने का अनुमान जताया है. इसे लेकर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी कर पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद का निर्देश दिया है.
आदेश के मुताबिक बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए 6 जनवरी से 11 जनवरी तक स्कूलों में 8वीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, 8वीं से ऊपर के क्लास के बच्चों के लिए स्कूलों के निर्धारित समय में बदलाव किया गया है. आदेश के अनुसार 8वीं से ऊपर के क्लास के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि सरकारी और प्राइवेट दोनों ही स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा.
यह भी पढ़ें: कड़ाके की सर्दी में दिल्ली में बढ़ी सियासी गर्मी! पहले पीएम ने बोला हमला, अब केजरीवाल ने किया पलटवार
10-12 जनवरी को आ सकता है नया पश्चिमी विक्षोभ
गौरतलब है कि IMD यानी भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी निर्देश में बताया गया है कि बिहार में 5 जनवरी को रात से लेकर अगली सुबह तक घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, IMD के मुताबिक 9 जनवरी तक उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में देर रात से लेकर सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
वहीं, जानकारी इस बात की भी दी है कि 10-12 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसके प्रभाव में, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के सात बर्फबारी देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की वर्षा होने की संभावना है. ऐसे में पटना में 11 जनवरी तक 8वीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें: ‘दो बार गलती से…’, लालू के ऑफर पर नीतीश का फाइनल जवाब; पत्रकारों से बताई दिल की बात
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram