उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में मंगलवार शाम भीषण हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.
Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में मंगलवार शाम भीषण हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिुस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकतर सड़क खाली कराया, तब जाकर आवागमन सुचारु हो सका.
मां की अंत्येष्टि में शामिल होकर ससुराल लौट रही महिला, उसके पति, पुत्र और ससुर की ऋषिकेश डिपो की बस से कुचलकर मौत हो गई. हादसे में मृतका की पांच वर्षीय पुत्री घायल हुई है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बस को जब्त कर लिया गया है.मृतकों की पहचान शिवकुमार (35), राधा (30), रामअवतार (55) और पांच वर्षीय बच्चे वेदांश के रूप में हुई है, जो एक ही परिवार के सदस्य थे.
भीरा थाना क्षेत्र के शाहपुर में ब्याही बेटी राधा (27) परिवार सहित मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने आई थी. लौटते वक्त एक ही बाइक पर राधा, उसके पति शिवकुमार (30), बेटा शिवांश (8), बेटी शिवि (5), ससुर रामौतार (60) सवार थे. मंगलवार शाम चार बजे गोला-खुटार राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेड़वा पुल के निकट तेज गति से आ रही ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक को रौंद दिया. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भिजवाया. वहां डॉक्टरों ने राधा, शिव कुमार, रामौतार और शिवांश को मृत घोषित कर दिया. हादसे में शिवि बाइक से दूर जा गिरी, उसे हल्की चोटें आई.
ये भी पढ़ेंः जस्टिस यशवंत वर्मा पर कसा शिकंजा, आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस, SC के कर्मचारी भी मौजूद