अयोध्या के राम मंदिर में अगले महीने यानि मई में ‘राम दरबार’की स्थापना होगी जो 6 जून से भक्तों के लिए खुल जाएगा. भगवान राम, उनके भाइयों और देवी सीता की मूर्तियां 23 मई को अयोध्या आएंगी.
Lucknow: अयोध्या के राम मंदिर में अगले महीने यानि मई में ‘राम दरबार’की स्थापना होगी जो 6 जून से भक्तों के लिए खुल जाएगा. मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम 2020 में शुरू हुए मंदिर के निर्माण के पूरा होने का भी प्रतीक होगा. श्री मिश्रा ने पीटीआई को बताया कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 2024 में मंदिर के भूतल पर हो चुकी है. अब राजा राम की बारी है, जिन्हें पहली मंजिल पर राम दरबार में रखा जाएगा.
23 मई को स्थापना और 5 जून को पूजा
भगवान राम, उनके भाइयों और देवी सीता की मूर्तियां 23 मई को अयोध्या आएंगी और मंदिर की पहली मंजिल पर स्थापित की जाएंगी. जब भगवान राम की मूर्तियां उनके दरबार में रखी जाएंगी. भक्तों के लिए राम दरबार खुलने से पहले विभिन्न प्रकार की पूजाएं की जाएंगी. ये पूजा 5 जून को समाप्त होगी. 23 मई को स्थापना की जाएगी और इसके बाद 5 जून को पूजा के बाद 6 जून को राम दरबार खोला जाएगा. जयपुर में सफेद संगमरमर में उकेरी गई लगभग 5 फीट की राम मूर्ति राम दरबार का हिस्सा है, जिसमें सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान की मूर्तियां भी होंगी.
यह पूछे जाने पर कि क्या यह 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह जैसा ही एक और बड़ा समारोह होगा. इस पर मिश्रा ने कहा कि इन पहलुओं पर राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह (राम दरबार का उद्घाटन) उसी स्तर का नहीं होगा, जैसा कि पहले के कार्यक्रम (22 जनवरी 2024) का था. यह एक करीबी धार्मिक व छोटा कार्यक्रम होगा.
यह पूछे जाने पर कि क्या पूरा मंदिर 5 जून तक तैयार हो जाएगा और 6 जून से भक्तों के लिए खुल जाएगा, मिश्रा ने कहा कि हां, यह होगा, क्योंकि दूसरी मंजिल भी उसी दिन तैयार हो जाएगी. जबकि मुख्य मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, परिसर की दीवार के निर्माण में कुछ और महीने लगेंगे. उन्होंने कहा कि 6 जून तक राम मंदिर के बाहर महर्षि वाल्मीकि मंदिर जैसे सात अन्य मंदिर भी पूरे हो जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः आज का राशिफल, 9 अप्रैल 2025, इस राशि वालों के लिए शुभ संकेत, कैसा रहेगा आपका दिन