Home Latest ये 19 ट्रेनें निरस्त, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर प्रयागराज आने वाले भक्तों की बढ़ी मुश्किलें

ये 19 ट्रेनें निरस्त, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर प्रयागराज आने वाले भक्तों की बढ़ी मुश्किलें

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Railways canceled trains

Mahakumbh 2025 : रेलवे ने प्रयागराज से होकर गुजरने वाली 19 ट्रेनें रद्द कर दी है. इससे मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

Mahakumbh 2025 : रेलवे ने प्रयागराज से होकर गुजरने वाली 19 ट्रेनें रद्द कर दी है.जिससे मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.अब दोनों स्नान पर्व पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देश के तमाम शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परे्शानियों का सामना करना पड़ेगा.

स्पेशल ट्रेन चलाए जाने पर जोर

जिन लोगों ने महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पहले से ही ट्रेनों में अपने रिजर्वेशन करा रखे थे, उन्हें रेलवे प्रशासन ने बड़ा झटका दिया है। अब मौनी अमावस्या ( 29 जनवरी) पर मकर संक्रांति के मुकाबले दो गुना भीड़ आने का अनुमान है. ऐसे में रेलवे का रूटीन की जगह ज्यादा से् ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाए जाने पर जोर है. यह तभी संभव होगा, जब सीमित संख्या में नियमित ट्रेनों का संचालन हो.

फिलहाल मौनी अमावस्या (29 जनवरी) और बसंत पंचमी (3 फरवरी) पर 19 नियमित ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं. इसके अलावा 28 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन की जगह प्रयागराज छिवकी होकर चलाई जाएंगी. NCR के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि परिचालनिक कारणों से इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेसः 29 जनवरी, 03 फरवरी
  • 20962 बनारस-उधनाः 29 जनवरी
  • 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेलः 28 जनवरी, 02 फरवरी
  • 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेसः 28 जनवरी, 02 फरवरी
  • 12427 रीवा-आनंद विहारः 29 जनवरी, 03 फरवरी
  • 12367 भागलपुर-नई दिल्लीः 29 जनवरी, 03 फरवरी
  • 12308 जोधपुर-हावड़ाः 28 जनवरी
  • 12816 आनंद विहार-पूरीः 29 जनवरी
  • 12506 आनंद विहार-कामाख्याः 29 जनवरी, 03 फरवरी
  • 12488 आनंद विहार-जोगबनीः 29 जनवरी
  • 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेसः 28 जनवरी, 02 फरवरी
  • 18310 जम्मूतवी-संबलपुरः 28 जनवरी
  • 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वारः 29 जनवरी, 03 फरवरी
  • 22466 आनंद विहार-मधुपुरः 29 जनवरी
  • 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधिः 29 जनवरी, 03 फरवरी
  • 12368 नई दिल्ली-भागलपुरः 29 जनवरी, 03 फरवरी
  • 15633 बीकानेर-गुवाहाटीः 29 जनवरी
  • 12941 भावनगर-आसनसोलः 28 जनवरी
  • 22308 बीकानेर-हावड़ाः 02 फरवरी

ये भी पढ़ें- Mahakumbh में पीएम मोदी करेंगे पवित्र स्नान, अमित शाह का भी दौरा, अधिकारियों को निर्देश जारी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00