मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अपनी संस्कृति और परंपराओं को सम्मान देकर किस तरह देश की एकता और अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित किया जा सकता है, यह महाकुंभ के अवसर पर सहज ही अनुभव किया जा सकता है.
LUCKNOW: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अपनी संस्कृति और परंपराओं को सम्मान देकर किस तरह देश की एकता और अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित किया जा सकता है, यह महाकुंभ के अवसर पर सहज ही अनुभव किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अयोध्या,काशी और प्रयागराज में जिस प्रकार श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, उसने भारतीय संस्कृति को नई पहचान तो दी ही है, अर्थव्यवस्था को भी बड़ा बूस्ट दिया है. अयोध्या, काशी और प्रयागराज ने भारत के पोटेंशियल को दर्शाया है. मुख्यमंत्री योगी सोमवार को महाराष्ट्र से आये युवा उद्यमियों से संवाद कर रहे थे.
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने युवा उद्यमियों से किया संवाद
युवा भारत संस्था के तत्वावधान में मुंबई के औद्योगिक घरानों से जुड़े उद्यमी संवाद में शामिल हुए. संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुंभ पर उंगली उठाने वालों को भी करारा जवाब दिया. बोले कि महाकुंभ का विरोध करने वालों से हमारी इकॉनमिक्स बेहतर है. उन्होंने उद्यमियों से पूछा कि अगर केंद्र व राज्य की तरफ से मिलाकर 7500 करोड़ रुपये खर्च करके अर्थव्यवस्था में तीन से साढ़े तीन लाख की अतिरिक्त वृद्धि हो सकती है तो कौन सा सौदा सही है.
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/CM-YOGI-2-1-1024x435.png)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में अब तक 53 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की पावन डुबकी लगा चुके हैं. यही भारत की पोटेंशियल है. भारत की आस्था को यदि सम्मान दिया गया होता तो भारत और भी ऊंचाइयों को प्राप्त किया होता. वर्तमान में देश-दुनिया से श्रद्धालु तीनों स्थानों पर आकर भारत की आस्था को दुनिया के सामने भी दिखाकर अपनी ताकत का अहसास भी करा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2016-17 में यूपी में जब भाजपा सरकार नहीं थी, तब यहां श्रद्धालुओं की संख्या महज 2.35 लाख हुआ करती थी, 2024 में यह संख्या बढ़कर लगभग 14-15 करोड़ से अधिक रही.
ODOP योजना से UP में लाखों युवाओं को मिला रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहाकि कभी भारत के बाजार विदेशी सामानों से भरे पड़े होते थे. पीएम मोदी की प्रेरणा से 2018 में हमने ODOP योजना लागू की. यूपी ने देश को नया ब्रांड दिया. इससे लाखों लोगों को रोजगार देने में हमें सफलता मिली. सीएम योगी ने कहा कि कॉरपेट सेक्टर के महत्वपूर्ण केंद्र वाराणसी, भदोही, मीरजापुर को भी हमने डिजाइन, मार्केट से जोड़ा. एक्सपो मार्ट बनाया गया. आज वहां से 8-10 हजार करोड़ के कॉरपेट एक्सपोर्ट होते हैं. फिरोजाबाद का ग्लास पुनर्जीवित हो गया.
सीएम योगी ने कहा कि यूपी ने पिछले आठ वर्ष के अंदर काफी प्रगति की है. सीएम योगी ने कहा कि 57 हजार ग्राम पंचायतों में हर गांव में पांच से छह रोजगार का सृजन किया. गांव आज आत्मनिर्भर हो रहे हैं. हमने कुंभ के आयोजन में इंफ्रास्ट्रक्चर पर साढ़े सात हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने उद्यमियों से कहा कि एक बार अयोध्या की भीड़ के बीच से जाकर उत्साह व मस्ती देखें. सरयू जी में डुबकी व रामलला का दर्शन अविस्मरणीय होगा. प्रयागराज में भी हर जगह से श्रद्धालु आ रहे हैं. संगम में डुबकी लगाकर जन्म-जीवन धन्य हो रहा है. सीएम ने उद्यमियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया.
ये भी पढ़ेंः Mahakumbh : राज्यपाल ने त्रिवेणी संगम में लगाई पुण्य की डुबकी, कहा- वर्षों तक नहीं भूल पाएंगे दिव्य अनुभव
लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट