Home Latest UP BOARD: यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से शुरू, 19481 परीक्षकों की लगी ड्यूटी

UP BOARD: यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से शुरू, 19481 परीक्षकों की लगी ड्यूटी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
UP BOARD

यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से शुरू हो गई हैं.परीक्षाएं CCTV की निगरानी में हो रही हैं. परीक्षा को संपन्न कराने में 19481 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है.

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से शुरू हो गई हैं.परीक्षाएं CCTV की निगरानी में हो रही हैं. परीक्षा को संपन्न कराने में 19481 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. परीक्षा में किसी तरह की अनियमितता न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है.यूपी बोर्ड वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से शुरू हो रही हैं.

दो चरणों में मंडलवार होने वाली परीक्षाओं के लिए 19481 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. परीक्षा में पारदर्शिता के लिए यूपी बोर्ड ने तमाम इंतजाम किए हैं. परीक्षक पहली बार ऐप के माध्यम से अंक अपलोड करेंगे. जिससे कहीं गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे. दो चरणों में कुल 53 विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होनी हैं.

पहला चरण एक से आठ फरवरी और दूसरा चरण 9 से 16 फरवरी तक

एक से आठ फरवरी तक पहले चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर,वाराणसी व गोरखपुर जबकि 9 से 16 फरवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन व बस्ती मंडल के जिलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए 9977 व दूसरे चरण के लिए 9504 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. मालूम हो कि परीक्षकों को ऐप के माध्यम से पोर्टल पर अंक अपलोड करने होंगे. खास बात यह कि परीक्षकों को सेंटर पर जाना ही होगा. क्योंकि परीक्षा केंद्र से 200 मीटर से अधिक दूरी पर ऐप काम नहीं करेगा. यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षकों को परीक्षा संबंधी आवश्यक प्रपत्र पहले ही उपलब्ध कराए जा चुके हैं.

बाह्य परीक्षकों को मोबाइल ऐप के उपयोग से जियो लाकेशनयुक्त फोटो अपलोड करने होंगे और परीक्षा वाले दिन ही पोर्टल पर प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक अपलोड करने होंगे. आंतरिक परीक्षकों को भी अपने विद्यालय की LOGIN ID से माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक उसी दिन अनिवार्य रूप से अपलोड करने होंगे.

Physics और Chemistry में 16-16 लाख से अधिक परीक्षार्थी

भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए 16,50,482 व रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए 16,50,937 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए 12,49,485 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. भूगोल की परीक्षा के लिए 3,58,731, होमसाइंस के लिए 2,67,394, कंप्यूटर के लिए 18512 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. सबसे कम पांच परीक्षार्थी डांसिंग की प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होंगे.

परीक्षक पर दबाव बनाया तो जेल व जुर्माना दोनों

परीक्षा के दौरान यदि कोई छात्र या व्यक्ति प्रयोगात्मक परीक्षक पर किसी भी प्रकार का अनुचित दबाव बनाता या प्रलोभन देगा तो उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 की धारा-9 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसमें न्यूनतम तीन वर्ष का कारावास (जिसे 10 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है) और तीन लाख रुपये जुर्माने (जिसे 10 लाख तक बढ़ाया जा सकता है) का प्रावधान है.

अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रत्येक जनपद में प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित कराने वाले विद्यालयों के सापेक्ष रैंडम आधार पर पांच फीसदी विद्यालयों का ऑडिट कराया जाएगा. इसमें किसी प्रतिकूल तथ्य या अनियमितता प्रकाश में आने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. संसाधनों की कमी पर विद्यालय की मान्यता निरस्त कर दी जाएगी.

राजकीय विद्यालयों में संसाधनों के अभाव के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक स्वयं उत्तरदायी होंगे. वहीं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में संसाधनों की कमी होने पर DIOS संबंधित विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के विरुद्ध सख्त कारवाई करेंगे.जबकि वित्तविहीन विद्यालयों में यह स्थिति आने पर विद्यालय की मान्यता निरस्त की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Bihar Govt Job: बिहार में बिना परीक्षा दिए सीधे इंजीनियर बनने का मौका, Last Date 3 फरवरी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00