Home Latest भारतीय युवक ने लाहौर की लड़की से किया ‘अनोखा निकाह’ फिर भी नसीब में क्यों आई जुदाई ?

भारतीय युवक ने लाहौर की लड़की से किया ‘अनोखा निकाह’ फिर भी नसीब में क्यों आई जुदाई ?

by J P Yadav
0 comment
Pakistani woman online Marriage with indian boy

Pakistani woman online Marriage: भारतीय जनता पार्टी के पार्षद के बेटे ने पाकिस्तानी लड़की से ऑनलाइन शादी की. इस दौरान स्थानीय नेता और नजदीकी रिश्तेदार शामिल हुए.

Pakistani woman online Marriage: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. यहां पर एक क्रॉस-बॉर्डर विवाह समारोह हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता के बेटे ने ऑनलाइन निकाह एक पाकिस्तानी लड़की से किया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, BJP के पार्षद तहसीन शाहिद ने अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी लाहौर निवासी अंदलप ज़हरा से तय की थी. वीजा के लिए आवेदन करने के बावजूद दोनों पड़ोसी देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण दूल्हा सामान्य निकाह नहीं कर पा रहा था. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच इश्क था. फिर भी दो देशों के बीच राजनीतिक संबंध ठीक नहीं होने के चलते शादी नहीं हो पा रही थी.

इमामबाड़े में हुई शादी

इस बीच जब दुल्हन की मां राणा यास्मीन जैदी बीमार हो गईं और उन्हें पाकिस्तान में आईसीयू में भर्ती कराया गया तो ऐसी विपरीत परिस्थितियों के मद्देनजर शाहिद ने शादी समारोह को ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया. इसके बाद शुक्रवार की रात शाहिद इमामबाड़े में बरातियों के साथ इकट्ठा हुए और ऑनलाइन निकाह में शामिल हुए. दुल्हन के परिवार ने लाहौर से समारोह में हिस्सा लिया.

Singham- Dabangg: क्या एक ही फिल्म में साथ दिखेंगे ‘सिंघम’ और ‘चुलबुल पांडे’? जानें क्यों उड़ रही है ऐसी हवा

मोहम्मद अब्बास हैदर को वीजा मिलने की उम्मीद

इस निकाह को लेकर शिया धर्मगुरु मौलाना महफूजुल हसन खान (Shia religious leader Maulana Mahfoozul Hasan Khan) ने बताया कि इस्लाम में निकाह के लिए महिला की सहमति जरूरी है और वह मौलाना को इसकी जानकारी देती है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन निकाह तभी संभव है जब दोनों पक्षों के मौलाना मिलकर समारोह संपन्न कराएं. वहीं, मोहम्मद अब्बास हैदर ने उम्मीद जताई कि उनकी पत्नी को बिना किसी परेशानी के भारतीय वीजा मिल जाएगा. इस अनोखी शादी में शामिल हुए एमएलसी बृजेश सिंह प्रिशु और अन्य मेहमानों ने दूल्हे के परिवार को बधाई दी.

यह भी पढ़ें: Bypoll 2024: 8 राज्य की 24 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर BJP ने उतारे प्रत्याशी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00