CM योगी ने कहा कि सोहेलवा वन्यजीव अभ्यारण का नाम बदलकर सुहेलदेव वन्यजीव अभ्यारण रखा जाए. सभी बड़े प्रोजेक्ट के लिए नोडल अधिकारी नामित किए जाएं.
Gonda: CM योगी ने कहा कि सोहेलवा वन्यजीव अभ्यारण का नाम बदलकर सुहेलदेव वन्यजीव अभ्यारण रखा जाए.सभी बड़े प्रोजेक्ट के लिए नोडल अधिकारी नामित किए जाएं. निर्माण कार्य की प्रगति में सुधार न हो तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. सभी काम तय समय में हों,बेवजह समय बढ़ाकर सरकारी धन की लूट खसोट पर रोक लगाई जाए. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोंडा में मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25 से 27 मार्च तक सभी जिला मुख्यालय पर लगने वाले मेले में केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां व विकास योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए. उन्होंने कहा कि सोहेलवा वन्यजीव अभ्यारण का नाम बदलकर सुहेलदेव वन्यजीव अभ्यारण रखा जाए. मुख्यमंत्री ने गोंडा सहित वर्चुअली जुड़े बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती के जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को समाधान का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना पर जोर, अधिक से अधिक लाभार्थियों को मिले ऋण
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत रोड कटिंग की समस्या को तत्काल खत्म किया जाए. मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाए. तटबंधों पर निर्माण कार्य कराया जाए, जिससे कि बाढ़ के समय कोई भी अप्रिय घटना ना हो. सभी बड़े प्रोजेक्ट के लिए नोडल अधिकारी नामित किए जाएं. निर्माण कार्य की प्रगति में सुधार न हो तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
कहा कि सभी प्रोजेक्ट समय पर ही पूरे किए जाएं. बेवजह समय बढ़ाकर सरकारी धन की लूट खसोट पर रोक लगाई जाए. निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रारंभ में ही चेक कर ली जाए. गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई समझौता न किया जाए.उन्होंने कहा कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा, मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर सहित मण्डल में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण किया जाए.
समय से हो राजस्व वाद का निस्तारण
मुख्यमंत्री ने मंडल में राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि राजस्व वादों के निस्तारण न होने से सरकार की छवि खराब होती है. समय से प्रत्येक राजस्व वाद का निस्तारण हो. योगी ने कहा कि सभी वनटांगिया गांव को राजस्व गांव की श्रेणी में लाया जाए, जिससे वहां पर भी निरंतर विकास हो सके.
ये भी पढ़ेंः UP: स्वरोजगार की तरफ युवाओं का रुझान, हो रहे आत्मनिर्भर, पहली पसंद बनी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
- लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट