UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. 4 बहनों और मां की हत्या करने वाला आरोपी मोहम्मद अरशद ने गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया था.
UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आश्चर्यजनक मामला सामने आया है. एक होटल में अपनी 4 बहनों और मां की हत्या करने का आरोपी मोहम्मद अरशद आगरा का रहने वाला है. इस बीच आगरा में उनके पड़ोसी ने बताया कि वो किसी से ज्यादा बात नहीं करता था. पड़ोसियों से उसके अच्छे संबंध नहीं थे.
उत्पीड़न ने ली मां और बहनों की जान
स्तब्ध करने वाली इस घटना में आगरा के 24 साल युवक ने जमीन से जुड़े विवाद में अपने समुदाय के लोगों की ओर से किए जा रहे उत्पीड़न से परेशान होकर लखनऊ के एक होटल में अपनी चार बहनों और मां की कथित तौर पर हत्या कर दी.
पड़ोसियों ने दिया बयान
इस मुद्दे को लेकर आरोपी मोहम्मद अरशद के पड़ोसियों ने कहा कि वह हमेशा गुस्से में रहता है. वह लोगों से भी बुरा बर्ताव करता था और अपने परिवार को भी किसी से बात नहीं करने देता था.
वीडियो में क्या बोला अरशद?
वीडियो में अरशद ने कहा कि मैं, मेरे पूरे परिवार के साथ असहाय और हताश होकर यह कदम उठाने को मजबूर हूं. मैंने मेरी बहनों की हत्या कर दी है. जब पुलिस को यह वीडियो मिलता है, मेरी गुजारिश है कि वे इसके लिए क्षेत्र के लोगों को जिम्मेदार ठहराएं. उसका आरोप है कि उसके क्षेत्र के लोगों ने उसका घर हड़पने के लिए उसके परिवार पर अकल्पनीय अत्याचार किए हैं, जिसके खिलाफ आवाज उठाने के बावजूद किसी ने कभी उनकी बात नहीं सुनी. उसके मुताबिक, दस दिन हो गए हैं और हमें फुटपाथ पर सोने को मजबूर होना पड़ा है. उन्होंने हमसे हमारा घर ले लिया है, जबकि उस घर के कानूनी कागजात हमारे पास हैं. हम इसे एक मंदिर के लिए समर्पित करना चाहते थे और हमारा धर्म बदलना चाहते थे, लेकिन हमसे सबकुछ छीन लिया गया.
मुख्यमंत्री योगी से की अपील
आरोपी मोहम्मद अरशद ने पुलिस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस वीडियो में अपील की है जिसमें, उसने कहा कि जब पुलिस को यह वीडियो मिलता है, मेरी लखनऊ पुलिस और योगी जी से गुजारिश है कि वे ऐसे मुस्लिमों को ना छोड़ें. आप जो काम कर रहे हैं वह तारीफ के काबिल है क्योंकि ये मुस्लिम जमीन हड़पने और हर किसी को दबाने में लगे हुए हैं. वे नकली नोटों का चलाने सहित गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं.
अधिकारियों ने दी जानकारी
इस मुद्दे पर बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी मोहम्मद अरशद को इस दिल दहलाने वाली घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरनजीत में घटित हुई. इस घटना के तुरंत बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया जिसमें अरशद ने अपनी बहनों और मां की कलाई और गला काटने का अपराध स्वीकार किया है. यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- इस साल विदाई तय है