Milkipur By Election: सीएम योगी ने इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, गोरखनाथ बाबा और रामू प्रियदर्शी से मुलाकात कर BJP की जीत के लिए नई रणनीति तैयार कर ली है.
Milkipur By Election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति साफ कर दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाल रखी है. इसी क्रम में चंद्रभानु पासवान को पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने से उपजे मनमुटाव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूर कर लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा और रामू प्रियदर्शी से मुलाकात कर BJP की जीत के लिए नई रणनीति तैयार कर ली है.
नाराज नेताओं ने बनाई थी नामांकन से दूरी
दरअसल, जानकारी इस बात की सामने आई था कि चंद्रभानु पासवान के नाम की घोषणा करने के बाद पार्टी को कई नेताओं की नाराजगी और विपरित परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. मिल्कीपुर से टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, रामू प्रियदर्शी और BJP के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी की नाराजगी की खबरें सामने आने लगी. नाराजगी इस कदर बढ़ गई थी कि गोरखनाथ बाबा, रामू प्रियदर्शी और राधेश्याम त्यागी ने चंद्रभानु पासवान के 16 जनवरी को हुए नामांकन से भी दूरी बना ली थी.
वहीं, दूसरी ओर मिल्कीपुर में ब्राह्मण वोटर्स की संख्या ज्यादा होने के बाद भी गोसाईगंज से पूर्व विधायक खब्बू तिवारी को प्राथमिकता न देने पर BJP को ब्राह्मण समाज की तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था. इस मामले को संभालने के लिए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को नाराज पूर्व विधायकों से बीतचीत करने के लिए भेजा गया था. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस नाराजगी को खत्म करने की पहल की और शनिवार सभी नाराज पूर्व विधायकों से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे से सधेंगे कई समीकरण, योगी ने तैनात की टीम; जानें कौन कितना तैयार
ब्राह्मण वोट साधने की दी जिम्मेदारी
योगी आदित्यनाथ की ओर से पूर्व विधायक खब्बू तिवारी के साथ गोरखनाथ बाबा और रामू प्रियदर्शी को अलग-अलग लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात के लिए बुलाया गया था. मुख्यमंत्री ने सभी से आग्रह किया कि वह सभी गिले शिकवे भूलकर उपचुनाव में जुटें और पार्टी को जीत दिलाएं. बता दें कि कटेहरी उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खब्बू तिवारी के मेहनत की जमकर तारीफ की.
ऐसे में उन्होंने खब्बू तिवारी से कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भी पार्टी को जीत दिलाने के लिए ब्राह्मणों के साथ सभी वर्ग के मतदाताओं को एकजुट करने वह मदद करें. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस चुनाव में कमान संभाल ली. कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी PDA यानी (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के प्रतिनिधि हैं. मिल्कीपुर के उपचुनाव को उन्होंने बड़ा उपचुनाव बताया है. ऐसे में तय है कि अखिलेश यादव पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के वोट के सहारे इस चुनाव को जीतने की प्लानिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर में BJP का दलित दांव! चंद्रभान पासवान को दिया टिकट, जानें क्यों दिलचस्प हुआ मुकाबला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram