Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए परिवहन निगम की 85 बसें झांसी से चलेंगी. इन बसों का डेंटिंग-पेंटिंग का काम झांसी के हसारी डिपो में चल रहा है.
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम के किनारे होने वाले आस्था के महाकुंभ में सिर्फ 4 दिन ही बचे हैं. महाकुंभ मेले को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन को कमी नहीं छोड़ना चाहता है. इसके लिए परिवहन निगम ने भी पूरी तैयारी शुरू कर दी है. परिवहन निगम ने महाकुंभ के लिए जाने वाली सभी बसों को भगवा रंग से पेंट करना शुरू कर दिया है. इसके लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है.
अंतिम चरण में बसों के रंगाई का काम
दरअसल, आस्था का महापर्व महाकुंभ मेले का आगाज भारत ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर लोगों को आकर्षित करता है. पुराणों में मान्यता है कि महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने से सारे पाप तो छूट जाते ही हैं. साथ ही श्रद्धालुओं को मोक्ष की प्राप्ति भी होती है. कहा जाता है कि इस दौरान पवित्र नदियों का जल किसी अमृत से कम नहीं होता है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही हैं, जो अब अपने अंतिम चरण में हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोई कोर-कसर छूट न जाए, इसके लिए अधिकारी खास ध्यान रख रहे हैं. इसी क्रम में महाकुंभ के लिए परिवहन निगम की 85 बसें झांसी से चलेंगी. इन बसों का डेंटिंग-पेंटिंग का काम झांसी के हसारी डिपो में चल रहा है. साथ ही इन बसों को भगवा रंग से रंगा भी जा रहा है. इनका काम 2 से 3 दिन में खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: छोटी सी कलाकृति में पूरी रामकथा, Mahakumbh में 20 लाख चित्रों में देख सकेंगे प्रभु के जीवन के प्रसंग
बसों में लगाए गए पैनिक बटन
परिवहन निगम की बसों के बाहर महाकुंभ से जुड़े पोस्टर भी लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुस्कुराते चेहरों के साथ भगवा रंग में सजा दिया गया है. दरअसल, भगवा रंग भारतीय संस्कृति, हिंदू धर्म, और जीवन पद्धति का प्रतीक है. ऐसे में नई और पुरानी दोनों तरह की बसों को शासन के आदेश पर रंगने का काम शुरू हो चुका है.
प्रयागराज के अरैल घाट के समीप निर्मित शिवालय पार्क में 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृति बनी हुई है। इस बार महाकुम्भ में पवित्र स्नान के साथ श्रद्धालुओं को 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन भी होंगे। यह पार्क सस्टेनेबिलिटी, भारतीय संस्कृति, कला और अध्यात्म का अनूठा संगम है।… pic.twitter.com/HePEYT4NaT
— Government of UP (@UPGovt) January 9, 2025
महाकुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा की भी विशेष तैयारियां की गई है. बसों की हर दूसरी सीट पर पैनिक बटन इंस्टाल किया गया है, जो आपातकालीन स्थिति में तुरंत मदद के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के डायल 112 को संदेश भेजता है. संदेश मिलते ही बस की लोकेशन पर PRV यानी पुलिस रिस्पांस व्हीकल आपात स्थिति में पहुंच जाती है. साथ ही CCTV कैमरों को भी डायल 112 से कनेक्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें: ‘एक-एक इंच जमीन लेंगे वापस’, वक्फ बोर्ड पर सीएम योगी की नजरें टेढ़ी, बताया आगे का प्लान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram