Mahakumbh 2025: प्रयागराज के पवित्र संगम पर दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में नरेन्द्र मोदी भी पवित्र स्नान कर सकते हैं. 5 फरवरी को प्रयागराज में आ सकते हैं.
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम पर दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम हर रोज नए कीर्तिमान रच रहा है. इस आध्यात्मिक समागम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पवित्र स्नान कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 फरवरी को तीर्थनगरी प्रयागराज में आ सकते हैं.
27 जनवरी को आ सकते गृह मंत्री अमित शाह
जानकारी के मुताबिक धानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 फरवरी तीर्थनगरी प्रयागराज आ सकते हैं. साथ ही वह त्रिवेणी संगम में डुबकी भी लगाएंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 जनवरी को प्रयागराज आ सकते हैं. वहीं, महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज आ सकते हैं. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भी दौरा प्रस्तावित है. वह 1 फरवरी को पवित्र डुबकी लगा सकते हैं.
VVIP दौरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त करने के काम में जुट गई है. साथ ही राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु का 10 फरवरी को दौरा संभावित है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज नगरी में अपने पूरे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. यह बैठक 22 जनवरी को होगी. 22 जनवरी को कैबिनेट बैठक 11 बजे से शुरू होगी. इन सभी हाई प्रोफाइल विजिट को लेकर प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh में 22 जनवरी को पहुंचेंगे सीएम योगी, सभी मंत्री लगाएंगे डुबकी, होगी कैबिनेट बैठक
8.79 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
गौरतलब है कि 16 जनवकी को उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने महाकुंभ का दौरा किया था. साथ ही मेला क्षेत्र में तैयारियों को पुख्ता करने के लिए ICCC सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी की थी. इसी बैठक में उन्होंने संभावना जताई थी कि महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई हाई प्रोफाइल विजिट हो सकते हैं. ऐसे में DGP प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी हाई प्रोफाइल विजिट के लिए तैयारियां समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया था.
बता दें कि तीर्थराज प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम किराने इस दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में 13 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक 8.79 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है. इसके अलावा मौनी अमावस्या के दिन दूसरा अमृत स्नान होगा. 29 जनवरी को 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के महाकुंभ में आने की उम्मीद जताई है.
यह भी पढ़ें: ब्रह्मांड का निर्माण, Mahakumbh में मिलता है मोक्ष, क्यों खास है मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram