Maha Kumbh Mela 2025: सरकार ने लोगों की मदद के लिए AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट लॉन्च किया है. इसका नाम है Sah’AI’yak यानी सहायक.
Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी के साथ सरकार ने ‘डिजिटल महाकुंभ’ पहल के तहत तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के की सहायता के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है. दरअसल शुक्रवार को सरकार ने लोगों की मदद के लिए AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट लॉन्च किया है. इसका नाम है Sah’AI’yak यानी सहायक.
‘डिजिटल महाकुंभ’ पहल का हिस्सा
बता दें कि यह चैटबॉट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शुरू की गई ‘डिजिटल महाकुंभ’ पहल का हिस्सा है. यह चैटबॉट 11 भाषाओं से लैस है. यह AI चैटबॉट तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मराठी, मलयालम, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़ और बंगाली भाषाओं में जानकारी देगा.
साथ ही यह रियल टाइम और बिना रूकावट तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए 24 घंटों और 7 दिन निःशुल्क गाइड के रूप में काम करेगा. इसकी मदद से लोग नेविगेशन और सांस्कृतिक झलक देख सकेंगे. यह चैटबॉट प्रयागराज मेला प्राधिकरण और UPDESCO के साथ ओला क्रुत्रिम की ओर से बनाए गए ओपन-सोर्स LLM यानी लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर होस्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Police: दिल्ली में खत्म हुआ ‘काला बंदर’ का आतंक! पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया काबू
13 जनवरी से शुरू होगा महाकुंभ
ओला क्रुत्रिम की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह प्लेटफॉर्म तीर्थयात्रियों को मेला क्षेत्र में आसानी से सैर करने की सुविधा देता है. साथ ही उन्हें महाकुंभ के इतिहास, अनुष्ठानों और महत्व, यात्रा और आवास की रियल टाइम जानकारी देता है. इसमें प्रयागराज के आसपास के कुछ जगहों की जानकारी भी फीड की गई है.
बता दें कि अगले साल महाकुंभ मेला पौष पूर्णिमा के दिन यानी 13 जनवरी से महा शिवरात्रि यानी 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा. महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में किया जाता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार इस आयोजन को खास बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं, इस महाकुंभ में दुनिया भर से करीब 40 करोड़ तीर्थ यात्रियों के आने की उम्मीद जताई गई है.
यह भी पढ़ें: सदन में संविधान पर चर्चा शुरू, राजनाथ ने आपातकाल का किया जिक्र; प्रियंका ने दी पहली स्पीच
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram