UP News : लखनऊ में एक अधिवक्ता का पोस्ट ऑफिस से हेलमेट चोरी हो गया, जिसकी शिकायत लिखवाने के लिए वह थाने पहुंचा तो पुलिस ने मना कर दिया.
28 September, 2024
UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीबो-गरीब कानूनी लड़ाई सामने आई है. पिछले महीने लखनऊ जनरल पोस्ट ऑफिस में हेलमेट चोरी की घटना कानूनी लड़ाई में बदल गई, जब पुलिस ने 33 वर्षीय अधिवक्ता की शिकायत दर्ज करने से इन्कार कर दिया. हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. अधिवक्ता प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि 17 अगस्त को उनका काला हेलमेट उस समय चोरी हो गया जब वह अदालत द्वारा नोटिस भेजने के लिए दोपहर 2.24 बजे जनरल पोस्ट ऑफिस (GPO) गए थे.
कतार में लगने के दौरान हेलमेट हुआ चोरी
अधिवक्ता ने कहा कि कतार में इंतजार करने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने हेलमेट चुरा लिया. उन्होंने कहा कि यह हेलमेट न तो किसी खास मौके पर खरीदा गया था और न ही मुझे यह उपहार में दिया गया था. लेकिन सरकारी ऑफिस के अंदर से इसका चोरी होना एक गंभीर मुद्दा है. वहीं, अधिवक्ता ने बताया कि हेलमेट चोरी की कंप्लेंट थाने में लिखवाने के लिए गया तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया जिसके बाद मजबूरन मुझे कोर्ट का रुख करना पड़ा. उन्होंने कहा कि मुझे हेलमेट चोरी होने का कोई खास दुख नहीं है, लेकिन सिस्टम की तरफ से ऐसी गलतियां दुखद हैं.
डाकघर जैसी जगहों पर जाने से बचा पीड़ित
प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि अब सतर्क रहने के लिए डाकघर जैसी जगहों पर जाने से बचना शुरू कर दिया है. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका नया हेलमेट 10-15 दिनों पहले खरीदा गया था वह कहीं चोरी न हो जाए. दूसरी तरफ स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि कोर्ट ने आदेश के बाद गुरुवार को हजरतंगज थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. विक्रम सिंह ने बताया कि मामला भारतयी न्याय संहिता की धारा 305 (आवास या परिवहन के साधन या पूजा स्थल आदि में चोरी) के तहत दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तान पर बोला हमला, कहा- सीमा पार आतंकी घटनाओं के भुगतने होंगे परिणाम