संबल में 46 साल बाद खोला गया मंदिर का ताला- Live Times
Home Latest संभल में 46 साल बाद खोला गया मंदिर का ताला, अंदर मिली हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग; जिले में मची हलचल!

संभल में 46 साल बाद खोला गया मंदिर का ताला, अंदर मिली हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग; जिले में मची हलचल!

by Sachin Kumar
0 comment
lock temple opened 46 years Sambal Hanuman idol Shivling found inside

Sambhal Temple News : संभल में शंकर मंदिर और वहां पर स्थित कुएं में दो मूर्ति मिलने के बाद कार्बन डेटिंग के लिए जिला प्रशासन ने ASI को पत्र लिखा है. यह मूर्तियां तब मिली है जब 46 साल बाद मंदिर का ताला खोला गया.

Sambhal Temple News : संभल जिला प्रशासन ने रविवार को शंकर मंदिर और वहां पर स्थित कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को पत्र लिखा है. इस मामले में अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि संभल में भस्म शंकर के कुएं में अंदर दो क्षतिग्रस्त मूर्तियां पाई गईं हैं. यह तब हुआ है जब 46 साल बाद पिछले सप्ताह एक बार फिर ताला खोला गया. आपको बताते चलें कि 13 दिसंबर को श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) का ताला खोला गया था जहां पर एक कुआं भी है जिसे अधिकारियों ने खोलने के लिए एक प्लान बनाया.

खोदाई में मिली 2 मूर्ति

अतिक्रमण विरोधी अभियान में जुटे अधिकारियों को मंदिर का एक ढका हुआ ढांचा मिला, जिसमें भगवान हनुमान की एक मूर्ति और एक शिवलिंग था. बताया जा रहा है कि यह मंदिर साल 1978 से बंद था और इसे 13 दिसंबर को खोलकर इसमें से कई क्षतिग्रस्त मूर्ति मिली है. मौके पर मौजूद संजीव शर्मा ने बताया कि कुएं में लक्ष्मी की एक टूटी हुई मूर्ति भी मिली है और पार्वती की मूर्ति कुएं में करीब 15-20 फीट अंदर मिली है. दूसरी तरफ उपमंडल मजिस्ट्रेट वंदना मिश्रा ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि स्थानीय SHO से मिली जानकारी के मुताबिक अभी दो मूर्तियां मिली हैं और अब इसके लिए विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए एक टीम लगाई गई है.

शाही मस्जिद से 1 KM की दूरी पर स्थित मंदिर

बता दें कि खुदाई के दौरान जिस मंदिर मंदिर मूर्तियां पाई गई हैं वह खग्गू सराय इलाके में स्थित और यह शाही जामा मस्जिद से करीब एक किलोमीटर दूर है. यह वही मस्जिद है जहां पर 24 नवंबर को न्यायालय द्वारा आदेश देने के बाद सर्वेक्षण करने के लिए एक टीम पहुंची और इसको लेकर हिंसा भड़क गई. फिलहाल मंदिर में मूर्ति मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मंदिर और कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए ASI को पत्र लिखा है. कार्बन डेंटिग एक ऐसा मेथड है जहां प्राचीन कलाकृतियों की जांच करके पता लगाया जाता है कि यह कितने साल पुरानी है.

यह भी पढ़ें- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने SP पर साधा निशाना, कहा- यह अब एक ‘समाप्तवादी पार्टी’ है

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00