Home Latest ‘UP की कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ’, CM योगी बोले- यही वजह है राज्य में 40 लाख करोड़ का निवेश हुआ

‘UP की कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ’, CM योगी बोले- यही वजह है राज्य में 40 लाख करोड़ का निवेश हुआ

by Sachin Kumar
0 comment
Law and order UP improved CM Yogi investment 40 lakh crores

UP News : उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने कहा कि इसमें पिछली सरकारों के मुकाबले काफी सुधार हुआ है और यही कारण है कि राज्य में 40 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ है.

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार है, इसी पर समाजवादी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि हर तरफ जंगल राज है. सीएम योगी ने रविवार को कहा कि यूपी की कानून-व्यवस्था में पिछली सरकार के मुकाबले काफी सुधार हुआ है और यही वजह रही है कि राज्य में सरकार को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. हालांकि, विपक्षी पार्टी SP ने दावा किया कि राज्य में जंगल राज जैसा माहौल बना हुआ है. हर तरफ लूट, गुंडागर्दी और अराजकता फैली हुई है.

समाजवादी पार्टी ने किया वीडियो शेयर

मुख्यमंत्री कार्यालय के सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें सीएम योगी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राज्य में बेहतर सुरक्षा का माहौल है और अब लोगों का भी कानून-व्यवस्था पर भरोसा बढ़ने लगा है. उन्होंने कहा कि यह नतीजा है कि राज्य में 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इस पोस्ट के करीब दो घंटे बाद ही समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने वाराणसी और चित्रकूट में हुई हत्या और डकैती को मुद्दा बनाकर कहा कि हर तरफ जंगल राज जैसा माहौल बना हुआ है.

आपस में बांटा जाता है लूटा हुआ माल

समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जिक्र लिखा कि यह सीएम योगी की शर्मानक और बर्बाद कानून व्यवस्था है, जिसका प्रचार वह हर मंच से करते रहते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश कानून व्यवस्था में सुधार के मुख्यमंत्री के दावों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि योगीराज में जंगलराज का माहौल बना हुआ है. लूट, गुंडागर्दी, अराजकता और हर जगह हत्या और अपहरण का बोलबाला है. उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी के शासन में पुलिस, BJP और लुटेरों के बीच मिलीभगत है और लूटा गया माल सभी में बांटा जाता है.

यह भी पढ़ें- कश्मीर घाटी में हुई ‘चिल्ला-ए-कलां’ की शुरुआत, 40 दिन पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00