UP News : मजार तोड़ने के मामले में पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
UP News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के बुढ़ाना कस्बे के कांधला रोड पर भूस्वामियों की ओर से एक पुरानी मजार को ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस ने मंगलवार को इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितो में छोटा बाजार निवासी गुलजार उद्दीन, उसके भाई अगान और अमीर जिया तथा 10 से 15 दूसरे लोग शामिल हैं. अज्ञात लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.
करीब दो दर्जन लोगों पर लगा आरोप
बुढ़ाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने मीडियाकर्मियों का बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर भूस्वामियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तथ्यों का पता लगाने तथा उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए जांच जारी है. बुढ़ाना कस्बा निवासी पवनीश कुमार ने शिकायत में आरोप लगाया कि बुढाना-कांधला रोड पर सब्जी मंडी के पास सड़क के किनारे स्थित एक पीर की मजार को छोटा बाजार निवासी गुलजार उद्दीन, उसके भाई अगान तथा अमीर जिया ने 10-15 लोगों के साथ मिलकर तोड़ दिया. बुढाना पुलिस की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. बुढ़ाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने बताया कि विस्तृत जांच और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ली जाएगी सीसीटीवी की मदद
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी की मदद ली जाएगी. फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Sambhal: संभल के चंदौसी इलाके में मिली 150 वर्ष पुरानी बावड़ी, बरामद हुईं 2 मूर्तियां भी