Kanpur Murder Case: ‘दृश्यम’ देख कर हत्या को अंजाम देने के बाद जिम ट्रेनर ने महिला के शव को जिलाधिकारी के आवास के कैंपस में ही दफना दिया.
Kanpur Murder Case: कानपुर के जिलाधिकारी के आवास में अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ देख कर एक शख्स ने ऐसा कांड कर दिया, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई.
दरअसल, एक जिम ट्रेनर ने पहले एक कारोबारी की पत्नी का अपहण किया और फिर उसकी हत्या कर दी.
हत्या को अंजाम देने के बाद उस शख्स ने महिला के शव को हाई सिक्योरिटी वाले जिलाधिकारी के आवास के कैंपस में ही दफना दिया. अब 26 अक्टूबर की रात महिला का शव बरामद किया गया.
Kanpur Murder Case: 24 जून को हुई हत्या
दरअसल, 4 महीने पहले जिलाधिकारी आवास के ठीक बगल में रहने वाले एक कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता (32) का जिम ट्रेनर विमल सोनी ने अपहरण कर लिया.
कार में एकता को बैठाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को विमल सोनी को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसने ऐसा खुलासा किया कि जिससे पुलिसकर्मियों के ही होश उड़ गए.
जिम ट्रेनर विमल सोनी ने पुलिस को बताया कि उसने 24 जून को इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिम ट्रेनर विमल ने कबूला है कि उसकी और एकता के बीच प्रेम संबंध थे.
बाद में जिम ट्रेनर की शादी कहीं और तय हो गई. वहीं, एकता इस बात से नाराज थी. वह नहीं चाहती थी कि विमल किसी और से शादी करे. इस कारण उसने एकता को मारने की साजिश रच डाली. इसके लिए उसने कई बार ‘दृश्यम’ फिल्म भी देखी.
यह भी पढ़ें: Hoax Bomb Threats: फर्जी धमकियों पर सरकार सख्त, सोशल मीडिया के लिए जारी की बड़ी एडवाइजरी
CCTV फुटेज में आखिरी बार दिखी थी एकता
24 जून की सुबह एकता विमल के जिम में एक्सरसाइज करने गई थी. काफी समय बाद वह घर नहीं पहुंची. इसे लेकर एकता के पति ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने जांच के दौरान जिम के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें वह जिम से बैग लेकर निकलती हुई देखी गई. महिला के पति राहुल गुप्ता ने दावा किया कि पुलिस इस मामले को प्रेस-प्रसंग का मामला लगातार बताकर टालती रही.
बाद में आगे की जांच में पुलिस को जिम ट्रेनर के बारे में महत्वपूर्ण लीड मिली. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया, तो उसने सच कबूल लिया.
पुलिस ने बताया कि जिम ट्रेनर जिलाधिकारी आवास में बैडमिंटन खेलने के लिए आता था. ऐसे में उसे आवास के बारे में हर जानकारी पता था.
विमल सोनी ने बताया कि एकता को दफनाने के बाद वह पंजाब समेत देश के राज्यो में फरारी काटता रहा. इस दौरान उसने कभी भी मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं किया.
यह भी पढ़ें: 15 दिन बाद Delhi-NCR के 4 करोड़ लोगों पर गहराएगा संकट! जानें क्या होगा दीवाली के बाद