Home EducationCareer UP Recruitment : यूपी में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, संभालेंगी रोडवेज की कमान, इन पदों पर होगी भर्ती

UP Recruitment : यूपी में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, संभालेंगी रोडवेज की कमान, इन पदों पर होगी भर्ती

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
up roadways

यूपी में महिलाओं की बल्ले-बल्ले होने जा रही है. वे अब रोडवेज की कमान संभालती नजर आएंगीं. योगी सरकार ‘सशक्त महिला-सशक्त भारत’ की थीम पर काम करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है.

LUCKNOW NEWS : लखनऊ यूपी में महिलाओं की बल्ले-बल्ले होने जा रही है. वे अब रोडवेज की कमान संभालती नजर आएंगी. योगी सरकार ‘सशक्त महिला-सशक्त भारत’की थीम पर काम करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. इसी के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में लगभग पांच हजार महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के पद पर नियुक्त किया जाएगा.

इण्टरमीडिएट के साथ CCC (ट्रिपल सी) प्रमाणपत्र अनिवार्य

महिला अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उनका उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना अथवा एनसीसी बी प्रमाणपत्र, एनएसएस एवं स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. यह जानकारी यूपी के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए इण्टरमीडिएट की योग्यता के साथ CCC (ट्रिपल सी) प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है. महिला अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट में प्राप्तांकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा.

उन्होंने बताया कि एनसीसी बी प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र,भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट में प्राप्तांकों पर 5 प्रतिशत का वेटेज भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि महिला परिचालकों को संविदा चालकों/परिचालकों हेतु अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के समान दर से ही भुगतान किया जाएगा.
परिवहन मंत्री ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जाएगा.

छह फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर से शुरू होगा अभियान

परिचालक पद पर भर्ती के लिए 6 फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी एवं 4 मार्च 2025 को रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा. छह फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर, 17 फरवरी को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या और वाराणसी, 20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन और आजमगढ़ तथा चार मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा और प्रयागराज क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.

निगम की वेबसाइट www.upsrtc.com पर पूरा विवरण उपलब्ध

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के साथ-साथ निगम की वेबसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन ऐप्लीकेशन का क्षेत्रवार अलग-अलग लिंक भी उपलब्ध कराया जाएगा. प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Uttar Pradesh Day: CM योगी का संकल्प- यूपी होगा देश का पहला ‘गरीबी मुक्त प्रदेश‘

लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00