उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में संपत्ति के विवाद में मां और मासूम बेटी की जान चली गई. लालच में भाई ने ही बहन और भांजी को गोलियों से भून दिया, जबकि आवाज सुनकर आया बहनोई गोली लगने से जख्मी हो गया.
UP NEWS: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में संपत्ति के विवाद में मां और मासूम बेटी की जान चली गई. लालच में भाई ने ही बहन और भांजी को गोलियों से भून दिया, जबकि आवाज सुनकर आया बहनोई गोली लगने से जख्मी हो गया. इटावा की फ्रेंड्स कालोनी रविवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. चीखपुकार सुन रात में ही घर के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वारदात इटावा की फ्रेंड्स कॉलोनी थाना इलाके के महेराचुंगी के पास हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरप्तार कर लिया है.
वारदात जमीन के विवाद में हुई. जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड CMO विश्वनाथ बेटे हर्षवर्धन चौहान और शादीशुदा बेटी ज्योति के साथ महेराचुंगी स्थित पैतृक मकान पर रहते थे. ज्योति की शादी 2019 में लखनऊ निवासी राहुल के साथ हुई थी. पिता की सेवा के लिए बेटी ज्योति अपनी तीन साल की बेटी संग उनके साथ रहती थी. पिता के साथ रहने से भाई हर्षवर्धन को यह शक रहता था कि पिता अपनी संपत्ति बहन के नाम न कर दें. इस वजह से भाई हर्षवर्धन खुन्नस खाने लगा था. इसे लेकर अक्सर भाई और बहन में लड़ाई भी होती थी.
संपत्ति में बंटवारे को लेकर अक्सर भाई-बहन में होता था विवाद
रविवार रात 10 बजे बंटवारे को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया. कहासुनी के बाद हर्षवर्धन ने बहन ज्योति (35) और भांजी तासू (03) को गोली मार दी. गोली लगने से ज्योति औत तासू की मौके पर ही मौत हो गई. बहनोई राहुल का आरोप है कि उसे भी गोली मारी, लेकिन अंगुली से छूकर निकल गई. सूचना पर पुलिस ने आरोपी हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर लिया है. राहुल ने पुलिस को बताया कि ससुर विश्वनाथ ने अपनी सेवा के लिए ज्योति को शुरु से ही घर पर रख रखा था. राहुल लखनऊ हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं. उन्होंने बताया कि वह 10 दिन में परिवार से मिलने के लिए आते रहते हैं. गुरुवार को ही लखनऊ से आए थे. साला हर्षवर्धन प्रॉपर्टी को लेकर पत्नी और उससे खुन्नस खाए रहता था.
ये भी पढ़ेंः UP ENCOUNTER : शामली में STF को बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी समेत चार बदमाशों को मार गिराया