UP Murder Case: अवैध संबंध में बाधा बनने पर पुष्पेंद्र की पत्नी और मौसेरे भाई ने साजिश के तहत पुष्पेंद्र की हत्या कर ठिकाने लगाने की योजना बनाई.
UP Murder Case: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक शादीशुदा युवती ने अपने ही पति की हत्या कर दी, क्योंकि वह प्रेमी के साथ अवैध संबंध में बाधा रहा था. पूरी घटना संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र की है. जान गंवाने वाला पुष्पेंद्र पेशे से हलवाई था. हत्या की गुत्थी सुलझाने के साथ ही आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
गिरफ्तार प्रेमिका ने स्वीकार कर लिया है कि अवैध संबंध के चक्कर में पुष्पेंद्र की हत्या की गई थी. पुलिस का कहना है कि पत्नी के प्रेमी ने पुष्पेंद्र की चाकू से गला रेतकर हत्या की. गिरफ्तार आरोपितों में पुष्पेंद्र की पत्नी काजल और उसका प्रेमी अजय शामिल हैं. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने इसकी पुष्टि की है कि आरोपियों ने अपराध में शामिल होने कबूल कर लिया है.
जांच टीम में कड़ी मशक्कत के बाद किया खुलासा
दरअसल, पुष्पेंद्र की मां ने 13 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में लिखा था कि पुत्र 12 अक्टूबर से घर से गायब है. इसके बाद उसका शव सोमवार की सुबह आम के बाग से बरामद किया गया. उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या का खुलासा और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म
पुलिस टीम की ओर से संदेह के आधार पर पुष्पेंद्र की पत्नी काजल से पूछताछ की गई. कड़ाई से पूछताछ में वह टूट गई. उसने बताया कि पुष्पेंद्र ने उसके पति की हत्या की है. इस आधार पर पुष्पेंद्र को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पुष्पेंद्र की पत्नी से अवैध संबंध होने और उसी चक्कर में हत्या करने की बात स्वीकार की.
यह भी पढ़ें: ‘सीमा पार 3 शैतान’, SCO की बैठक में जयशंकर का पाकिस्तान और चीन पर करारा प्रहार
दशहरा के दिन की हत्या
पुलिस ने आरोपी पत्नी और मौसेरे भाई को जेल भेज दिया. जांच में सामने आया है कि पत्नी और मौसेरे भाई ने प्रेम में बाधा बन रहे पुष्पेंद्र हलवाई को दशहरा वाले दिन पार्टी के बहाने आम के बाग में बुलाया. इसके बाद उसे शराब पिलाकर चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी.
मिलने पर पाबंदी लगने से थे खफा
जांच में जानकारी सामने आई कि पुष्पेंद्र हलवाई के बीमार होने पर उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी और मौसेरे भाई के बीच प्रेम संबंध हो गए थे. इसकी भनक पुष्पेंद्र को हुई तो दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी. इसके बाद दोनों ने पुष्पेंद्र की हत्या की साजिश रची और आखिरकार पुष्पेंद्र को चाकू से गोदकर मार डाला.
इनपुट : मजम्मिल दानिश
यह भी पढ़ें: India-Canada Row: US ने दिया कनाडा का साथ, जानें निज्जर हत्याकांड में पन्नू का क्यों किया जिक्र