Horrible Accident in Kannauj : कन्नौज में रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन इमारत ढहने से दो दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे में दब गए हैं. फिलहाल प्रशासन ने मौके पर बचाव कार्य के लिए एक टीम को भेज दिया है.
Horrible Accident in Kannauj : उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर एक निर्माणाधीन इमारत शनिवार की दोपहर में ढह गई. इमारत के मलबे में करीब 2 दर्ज मजदूर फंसने की खबर सामने आई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 6 श्रमिकों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल प्राथमिक इलाज के लिए भेज दिया है. वहीं, घटनास्थल से आ रहे हैं दृश्य काफी दिल दहला देने वाले हैं. इसके अलावा हादसे की खबर मिलने के बाद बचाव कार्य की एक टीम को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.
बचाव कार्य में लगा प्रशासन
बचाव दल ने मलबे से छह मजदूरों को बाहर निकाल लिया है और पास ही के अस्पताल में भर्ती प्राथमिक इलाज के लिए भेज दिया है. इसी बीच जिला मजिस्ट्रेट (DM) शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि प्रारंभिक जानकारी से मिली सूचना के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब निर्माणाधीन छत की शटरिंग गिर गई. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जिला मजिस्ट्रेट कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि फंसे हुए मजदूरों को बचाना है. उन्होंने आगे कहा कि हम बचाव कार्य के लिए हमारे पास जितने भी संसाधन है उनका उपयोग कर रहे हैं.
सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि जब इमारत भरभरा गिरी तो वह बाल-बाल बच गए थे. उन्होंने कहा कि जैसे ही शटरिंग पर क्रंकीट का मसाला डाला गया वह अचानक ढह गई. साथ ही वहां पर मौजूद लोग भी गिर गए और इस दौरान मैं किनारे पर खड़ा था जिसकी वजह से किसी तरह बच गया. वहीं, घटना का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को अंदर फंसे लोगों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकालने और उचित इलाज के निर्देश दिए हैं. दूसरी तरफ राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि राज्य राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी राहत कार्य में हर संभव मदद के लिए जिला प्रशासन के संपर्क में हैं. फिलहाल घटनास्थल पर NDRF और SDRF की टीमों को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ी सियासी गर्मी, अमित शाह ने AAP को बताया डिजास्टर; केजरीवाल ने दे दिया खुला चैलेंज