Home RegionalUttar Pradesh टांके लगाने के बाद सिर में छोड़ दी सुई, हापुड़ में सरकारी डॉक्टर की बड़ी लापरवाही आई सामने

टांके लगाने के बाद सिर में छोड़ दी सुई, हापुड़ में सरकारी डॉक्टर की बड़ी लापरवाही आई सामने

by Nishant Pandey
0 comment
टांके लगाने के बाद सिर में छोड़ दी सुई, हापुड़ में सरकारी डॉक्टर की बड़ी लापरवाही आई सामने

UP News: बहादुरगढ़ क्षेत्र के नानई में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में घायल युवती के उपचार के दौरान सिर में टांके भरते समय CHC में डॉक्टरों ने सुई जख्म में ही छोड़ दी.

1 October, 2024

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में डॉक्टर और स्टाफ की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. बहादुरगढ़ क्षेत्र के नानई में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में घायल युवती के उपचार के दौरान सिर में टांके भरते समय CHC में डॉक्टरों ने सुई को जख्म में ही छोड़ दी. इसके बाद परेशान युवती को निजी डॉक्टर के यहां ले जाया गया. जहां सुई निकालने के बाद उसे राहत मिली.

सिर में डंडा लगने से युवती हुई थी घायल

बता दें कि नानई में मामूली कहासुनी में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस मारपीट में सियाकत खां की बेटी सितारा सिर में डंडा लगने से घायल हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सितारा को उपचार लिए सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर और स्टाफ ने सिर में टांके लगाते हुए दवाएं देकर उसे घर भेज दिया, लेकिन उपचार के बाद युवती का दर्द अधिक बढ़ गया, जिस कारण परिजन उसे डहरा कुटी पर निजी डॉक्टर के यहां ले गए. डॉक्टर ने जब घाव खोल कर जांच की तो उसमें टांके भरने वाली सुई मिली. जिसे देखकर सब हैरान हो गए.

CMO ने कार्रवाई की कही बात

सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी ने कहा कि इस मामले को संज्ञान में लिया गया है. इसके लिए दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच कमेटी जो रिपोर्ट देगी उसी के आधार पर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में तीन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस; स्टूडेंट्स को भेजा घर

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00