उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. लखनऊ में शनिवार की रात बेटा ही मां-बाप के लिए काल बन गया. बेटे ने हथौड़े से कूचकर माता और पिता की हत्या कर दी.
LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज वारदात सामने आई है.लखनऊ में शनिवार की रात बेटा ही मां-बाप के लिए काल बन गया.बेटे ने हथौड़े से कूचकर माता और पिता की हत्या कर दी. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. वारदात के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया. पुलिस आरोपी की धड़पकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.
घटना मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव की है. शनिवार की रात आरोपी विश्वमेष उर्फ लाला शराब के नशे में घर आया. किसी बात को लेकर अपने माता-पिता से झगड़ने लगा. इसी दौरान गुस्से में आकर विश्वमेष ने पिता जगदीश (70) और मां शिवप्यारी (68)के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किया. दोनों वहीं घायल होकर गिर गए. इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला. गांव के लोगों ने जब चीखपुकार सुनी तो भागकर घटनास्थल पर पहुंचे.ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जानकारी जुटाई. पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गईं हैं.
ये भी पढ़ेंः ACTOR सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़, जगी न्याय की उम्मीद, बॉम्बे हाईकोर्ट में 27 को सुनवाई