Ghaziabad News: यह पूरा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने से जुड़ा है. विनोद कपूर नाम के एक शख्स के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में एक FIR दर्ज की गई थी
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. एक फर्जी IPS अधिकारी ने पुलिसकर्मियों को हड़का दिया.
इतना ही नहीं फर्जी IPS अधिकारी ने खुद को गृह मंत्रालय का वरिष्ठ अधिकारी तक बता दिया. दावा यहां तक कर दिया कि वह IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी काम कर चुका है. इसके बाद जब पुलिस को शक हुआ, तब जाकर हैरान करने वाले मामले का खुलासा हुआ.
1979 बैच का बताया IPS अधिकारी
दरअसल, यह पूरा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने से जुड़ा है. विनोद कपूर नाम के एक शख्स के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में एक FIR दर्ज की गई थी. इस मामले को लेकर विनोद कपूर थाने पहुंचा. साथ ही उसके साथ ही अनिल कटियाल नाम की भी शख्स थाने पहुंचा.
अनिल कटियाल ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों पर FIR वापस लेने के लिए हड़काने की कोशिश की. इसके लिए अनिल कटियाल ने पहले खुद को 1979 बैच का IPS अधिकारी बताया. साथ ही कहा कि वह मौजूदा समय में गृह मंत्रालय का वरिष्ठ अधिकारी है.
साथ पुलिसकर्मियों के धमकाने के लिए उसने यहां तक कह दिया कि वह IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी काम कर चुका है. फर्जी IPS अधिकारी पुलिस वालों पर रौब झाड़ते हुए कहा कि अगर FIR वापस नहीं लिया गया, तो वह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ उल्टा मामला दर्ज करा देगा. इन बातों को सुनने के बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने शक हुआ.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार की नई कहानी, बच्ची को अगवा कर 50 साल के शख्स से कराया निकाह; फिर…
गाजियाबाद पुलिस ने की लोगों से अपील
पुलिसकर्मियों को शक होने के बाद अनिल कटियाल और विनोद कपूर की जांच की गई. जांच में पता चला कि अनिल कटियाल झूठ बोल रहा था. इसके बाद की जांच में और हैरान करने वाले खुलासे हुए.
अनिल कटियाल के फोन से कुछ दस्तावेज जब्त किए. दस्तावेजों से पता चला कि वह गाजियाबाद ही नहीं दिल्ली और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों को धमकाते रहा है. ऐसे में पता चला कि वह लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में लिप्त था.
पुलिस को पता चला है कि वह दिल्ली का निवासी है. वहीं, अनिल कटियाल के साथ गिरफ्तार विनोद कपूर उसका सहयोगी बताया जा रहा है. मामले के सामने आने के बाद ही गाजियाबाद पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने अभी तक इस तरह के कितने कांड किए है. साथ ही इसमें अब ठगी का भी एंगल जुड़ गया है.
मामले के सामने आते ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस तरह के धमकाने वाले लोगों से सावधान रहें और पुलिस को इन मामलों की जानकारी दें.
यह भी पढ़ें: भारत में 2050 तक 3.5 करोड़ बच्चे, कई मुसीबतों का करना होगा सामना; जानें UNICEF की रिपोर्ट ने क्यों डराया
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram