लखनऊ के निर्वाण संस्थान में फूड प्वॉयजनिंग के कारण चार बच्चों की मौत हो गई. संस्थान के कर्मचारियों के अनुसार उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के चलते 146 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
LUCKNOW: लखनऊ के निर्वाण संस्थान में फूड प्वॉयजनिंग के कारण चार बच्चों की मौत हो गई. संस्थान के कर्मचारियों के अनुसार उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के चलते 146 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतकों में दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. सोमवार को शिवांक (12) की मौत हो गई, जबकि मंगलवार को रेनू (15) और दीपा (12) की भी सासें थम गईं. गुरुवार को भी एक बच्चे की मौत हो गई.
लखनऊ के पारा इलाके में बच्चों के लिए एक सरकारी पुनर्वास केंद्र में भोजन विषाक्तता के कारण चार बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार हो गए. केंद्र में रहने वाले लगभग 20 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे अचानक बीमार हो गए. उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया. लोकबंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार दीक्षित ने गुरुवार को पीटीआई को बताया कि मंगलवार शाम को पुनर्वास केंद्र से करीब 20 बच्चों को अस्पताल लाया गया. ये सभी बच्चे मानसिक रूप से विकलांग हैं. जब वे अस्पताल पहुंचे तो उनमें पानी की कमी थी. हमारे काफी प्रयासों के बावजूद दो बच्चों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से बीमार दो बच्चों को दूसरे सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया और शेष 16 की हालत में सुधार हुआ है.
घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने खाद्य विषाक्तता के कारण का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया है. स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रभावित बच्चों से पूछताछ करने के लिए अस्पताल का दौरा किया. इन अधिकारियों ने भर्ती बच्चों से भी पूछताछ की.
जांच के लिए पुनर्वास केंद्र से खाद्य पदार्थ के नमूने एकत्र किए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि केंद्र में 147 बच्चे हैं, जिनमें मुख्य रूप से अनाथ और मानसिक रूप से विकलांग बच्चे हैं.
ये भी पढ़ेंः UP: शाहजहांपुर में पिता ने अपने चार बच्चों को मार डाला, चारों का गला रेतकर खुद भी लगा ली फांसी