Ghaziabad News : गाजियाबाद के कंचन पार्क इलाके में एक मकान में आग लग गई. इसके चलते एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है.
Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कंचन पार्क इलाके में एक मकान में आग लग गई. इसके चलते एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशतका माहौल बना हुआ है. मृतकों में एक महिला और 10 साल से कम उम्र के 3 बच्चे शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
क्या थी आग लगने की वजह ?
इस घटना को लेकर पुलिस और अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल का कहना है कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की. रात के समय मकान में आग लगी, जिससे परिवार के सदस्य इसकी चपेट में आ गए. घटना में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य 4 लोगों को हल्की चोटों के साथ झुलस गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि मकान में सिलाई का काम होता था. वहां सिलाई मशीनें और कपड़े रखे हुए थे. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि कपड़े या मशीनों की वजह से आग फैली होगी. इस इलाके में घर-घर सिलाई का काम किया जाता है.
सिलाई का करते थे काम
मूल रूप से मवाना मेरठ के रहने वाले शाहनवाज और शमशाद लोनी के कंचन पार्क कॉलोनी में करीब 30 साल से रह रहे हैं. दोनों भाई सिलाई का काम करते हैं. शाहनवाज के परिवार में पत्नी गुलबहार दो बच्चे जीशान और अयान हैं. वहीं, शमशाद के परिवार में उसकी पत्नी आयशा और दो बच्चे शान और जान हैं. यह सभी 8 लोग चार मंजिल के मकान में रहते हैं. सभी लोग मकान की चौथी मंजिल में दो अलग-अलग कमरों में सोए थे, जिसके बाद से आग लग गई. 8 में से 4 लोगों ने पड़ोसी की छत पर कूदकर अपनी जान 0 बचाई. आग लगने पर पूरे मकान में धुआं फैल गई. धुआं फैलने पर शाहनवाज, शाहनवाज की पत्नी आयशा, शाहनवाज के बेटे जान ने पड़ोसी की छत से कूद कर जान बचाई.
घर में फंस गए थे लोग
गौरतलब है कि बाकी परिवार के सदस्य घर के अंदर ही फंस गए. इस पर दोनों भाई फिर वापस अंदर घुसने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक आग चौथी मंजिल तक पहुंच चुकी थी. शोर शराबा होने पर आसपास के लोग जमा हो गए. उन्होंने परिवार के लोगों के साथ मिलकर पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया. हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग के टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने घर के अंदर फंसे बच्चे और महिला को बाहर निकाला.
अधिकारी ने दी जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि घर में सो रहे लोग आग की चपेट में आ गए. 4 लोगों की मौत हुई है. जबकि 4 लोग आग में झुलसने की वजह से घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस टीम ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: कई नाम और बचने की नाकाम कोशिश, Saif पर हमला करने वाला हुआ गिरफ्तार; पूछताछ जारी