Sambhal News : संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किल बढ़ती हुई दिख रही है. मामला यह है कि उनके खिलाफ बिजली चोरी का आरोप लगा है और मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.
Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद विवाद थमने के बाद बिजली चोरी का मामला काफी सुर्खियों में बन गया है. समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क पर गुरुवार को बिजली चोरी करने का आरोप लगा और अब उनके खिलाफ दीपा सराय इलाके में मुकदमा दर्ज भी कर लिया गया है. बिजली विभाग के अधिकारी की एक टीम SP सांसद के घर पहुंची और उनके घर पर लगे इलेक्ट्रिक उपकरणों की बारीकी से जांच करने लगी. इस दौरान टीम को पता चला कि घर में बिजली की सप्लाई अधिक हो रही है और बिजली मीटर का लोड काफी कम है.
मीटर के साथ छेड़छाड़ हुई
जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली अधिनियम, 2003 की धारा 135 (बिजली की चोरी या बिजली का अनाधिकृत इस्तेमाल) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बिजली विभाग की तरफ दर्ज किए गए मामले में कहा गया है कि इलेक्ट्रिकल टेस्टिंग लेबोरेटरी से मिली मीटर की जांच से यह साफ पता चलता है कि मीटर के साथ छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की गई है. साथ ही पूरा मामला यह है कि सांसद के घर पर 4-4 किलोवाट के दो मीटर लगे हैं और पिछले एक साल से इन दोनों मीटर का बिल मात्र 14 हजार रुपये ही आया है. इसके अलावा यह भी पता चला है कि एक मीटर 5 महीने और दूसरा 7 महीने बंद रहा है जिसकी वजह से शून्य रिडिंग दिखा रहा है.
लोड चेक करने पहुंची बिजली विभाग की टीम
फिलहाल सांसद जिया उर रहमान बर्क के निजी आवास पर पुराने बिजली के मीटर हटाकर दो नए मीटर लगाए गए हैं. वहीं, स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली विभाग की टीम एक बार फिर जांच करने पहुंची. साथ ही सांसद के घर की छत पर चढ़कर टीम ने मीटर का पूरा लोड चेक किया और जानने की कोशिश की कि घर बिजली की खपत कितनी हो रही है. टीम की तरफ से जब कार्रवाई की गई तो उस वक्त भारी संख्या में पुलिस आवास के आसपास मौजूद रही, जिसमें रैपिड एक्शन फोर्स और पीएमसी के जवान भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें- Aligarh Shiv Mandir News: संभल के बाद अब अलीगढ़ जिले में मिला दबा हुआ शिवलिंग