Home Latest डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने SP पर साधा निशाना, कहा- यह अब एक ‘समाप्तवादी पार्टी’ है

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने SP पर साधा निशाना, कहा- यह अब एक ‘समाप्तवादी पार्टी’ है

by Sachin Kumar
0 comment
CM Keshav Prasad Maurya targeted SP become extinctionist party

UP Assembly News : यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. इस पर डिप्टी सीएम मौर्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि SP अब एक समाप्तवादी पार्टी है.

UP Assembly News : उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार से शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. इससे पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के विधायकों के विरोध की आलोचना करते हुए कहा कि SP अब एक ‘समाप्तवादी पार्टी’ है. समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सत्र शुरू होने से पहले संभल की घटना, यूपी उपचुनाव में कथित हेर-फेर, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर जमकर विधानसभा में प्रदर्शन किया.

हम हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार

वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बीते सात सालों में विकास और सुरक्षा के मामले में नई उपलब्धियों हासिल की है. यूपी में अब सुरक्षा, विकास, समृद्धि और मॉडर्निटी का अद्भुत संगम देखने को मिला है. सीएम योगी ने आगे कहा कि विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान हम राज्य के नौजवान, महिला, किसान, प्रदेश की समृद्धि और सुरक्षा जैसे सभी हितों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि विधानमंडल एक सार्थक बहस का मंच बने और सभी सदस्य इसमें भागीदारी करके आम लोगों के मुद्दे रखें जाएं.

भारत के विकास में UP की अहम भूमिका

सीएम योगी ने कहा कि यूपी का विधानमंडल दुनिया के किसी भी राज्य-प्रांत की सबसे बड़ी विधानसभा है. उन्होंने कहा कि यह अद्भुत समय है कि जहां एक देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के लिए पवित्र अभियान चलाया जा रहा है, उसमें यूपी की महत्वपूर्ण भूमिका है. मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ने वाले अभियान से उत्तर प्रदेश के बहुत से लोग जुड़े थे. यूपी को अनेक क्रांतिकारियों की कर्म और जन्मभूमि होने का सौभाग्य प्राप्त है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कौन दे रहा अवैध रोहिंग्या प्रवासियों को पनाह? सीएम आतिशी ने पूछे सवाल, BJP ने किया पलटवार

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00