UP News : उत्तर प्रदेश विधानसभा घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई थी, इसके बाद जब प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो वहां पर मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी की.
UP News : उत्तर प्रदेश विधानसभा घेराव के दौरान एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की मौत हो गई थी. 28 साल का कार्यकर्ता प्रभात पांडेय विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लखनऊ आया था. कांग्रेस कार्यकर्ता का गुरुवार को गोरखपुर में उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किए जाने के दौरान उस समय अफरा-तफरी फैल गई जब उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहां पर लोगों ने ‘अजय राय वापस जाओ’, ‘हत्यारे दल वापस जाओ’, ‘राहुल गांधी मुर्दाबाद’ और ‘प्रियंका गांधी मुर्दाबाद’ के जमकर नारे लगाए.
अजय राय के पहुंचने पर बिगड़े हालात
अजय राय के खिलाफ जब नारेबाजी तेज होने लगी तो यूपी पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. प्रभात पांडे के एक पड़ोसी ने बताया कि प्रभात के शव को जब अंतिम संस्कार के लिए घर लाया गया तो उस वक्त इलाके में कोहराम मच गया. वहीं, प्रभात के पिता दीपक पांडे ने कहा कि यह मेरे कर्मों का फल जो मेरा इकलौता बेटा चला गया. इसके अलावा प्रभात की मां अंतिम संस्कार के दौरान बेहोश हो गई. इस दौरान जय अजय राय श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो हालात बिगड़ गए और वहां पर मौजूद लोगों प्रदेश अध्यक्ष के साथ कांग्रेस के अन्य नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यहां पर कोई भी ड्रामा नहीं चलेगा
गुस्साए ग्रामीणों ने अजय राय पर आरोप लगाया कि राजनीतिक फायदे के लिए इस त्रासदी का फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि यहां पर कोई ड्रामा नहीं चलेगा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को चिता के पास जाने से रोक दिया. प्रभात पांडे की मौत के बाद बुधवार को विवाद उठा और राजनीतिक तनाव गहरा गया. फिलहाल पोस्ट मार्टम में कहा गया है कि प्रभात पांडे की हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है. लेकिन परिवार वालों का कहना है कि बेटे की मौत की साजिश रची गई थी. अब घरवाले मौत की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ‘4 करोड़ ग्रामीण घरों में नहीं पहुंचा जल’, केंद्र ने राज्यों से जल नल कनेक्शन लगाने पर दिया जोर