Sambhal News : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तुष्टीकरण की राजनीति को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि SP के लोग शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
Sambhal News : उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक सांपनाथ है तो दूसरा नागनाथ है. साथ ही एक ने समाज को डंसने का काम किया है तो दूसरे ने समाज की जड़ों को कमजोर करने का काम किया है. पहले यह लोग हिंदू को मुसलमान से लड़ाते हैं और उसके बाद नौटंकी करने का काम करते हैं. डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति ने देश को बर्बाद करने का काम किया है और इसकी वजह से मुल्क ने कई बार भारी कीमत भी चुकाई है.
शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश
डिप्टी सीएम मौर्य ने जोर देकर कहा कि अगर देश में शांतिपूर्ण माहौल होता तो विकसित कंट्री की तरह तेजी से आगे बढ़ रहा होता. लेकिन इन लोगों ने संभल के शांतिपूर्ण माहौल को भी खराब करने की कोशिश की. उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल में दंगा नहीं हुआ है बल्कि दो दंगाई आपस में लड़े हैं और यह सपाई उसमें आकर कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा कि संभल में कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई हो रही थी लेकिन इसमें SP के सांसद और विधायकों ने बवाल शुरू कर दिया. साथ ही पूछा कि जब संभल में शांति बहाल हो रही है तो यह लोग क्यों माहौल बिगाड़ने में तुले हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
बता दें कि यूपी में कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिंडल को संभल में जाने से से रोका जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्का की गई. साथ ही समाजवादी पार्टी के नेताओं का एक दल भी संभल में हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करना चाहता था जहां पर पीड़ितों लोगों से बात करके एक रिपोर्ट तैयार करना था. लेकिन प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी थी और पुलिस ने इस कारण उन्हें वहां जाने से रोक दिया.
यह भी पढ़ें- Manufacturing Sector : 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ, 56.5 हुई PMI