UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में 120 साल पुराना शिव मंदिर पर कब्जे की शिकायत मिली है. इसके बाद से प्रशासन जांच में जुट गई.
UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद में 120 साल पुराने शिव मंदिर पर कथित तौर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. इसके बाद से अमेठी जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने दावा किया कि दो मंजिला मंदिर 120 साल पुराना है. इसका निर्माण गांव के निवासी रहे जेठूराम कोरी ने कराया था.
किसने बनवाया था मंदिर?
गांव के निवासी ने बताया कि मंदिर की स्थापना 120 साल पहले का गई थी. इस मंदिर को एक दलित परिवार ने बनवाया था. बीते 20 सालों से इस गांव में अल्पसंख्यकों की आबादी में बढ़त हुई और यहां रहने वाले लगभग 80 फीसदी ग्रामीण अल्पसंख्यक समुदाय ने इस मंदिर पर कब्जा जमा रखा था. कब्जे की वजह से यहां पर पूजा-पाठ भी नहीं हो पा रही थी. अब शिकायत के बाद SDM ने जांच के आदेश दिए हैं. ऐसे में SDM प्रीति तिवारी ने कहा कि जांच की जा रही है. जैसे ही मामले की रिपोर्ट आएगी आगे हम इसपर एक्शन लेंगे.
क्या कहा गया ज्ञापन में?
ज्ञापन में कहा गया है कि मंदिर में पूजा-अर्चना गांव के रहने वाले गणेश तिवारी का परिवार करता था. कुछ समय बाद वे गांव छोड़कर चले गए, जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने कथित रूप से इस पर कब्जा कर लिया. उपजिलाधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद में 120 साल पुराने मंदिर पर कब्जे का मामला सामने आया है, जिसकी जांच मुसाफिरखाना के तहसीलदार को दी गई है. उनसे जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है. उन्होंने आगे कहा कि रिपोर्ट आने के बाद कानून के प्रावधानों के तहत अवैध कब्जे हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट रोड पर स्थापित किए जाएंगे 84 लाख योनियों के प्रतीक वाले 84 स्तंभ