उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. शादी के दौरान खराब भोजन की शिकायत पर दुल्हन के चाचा ने दूल्हे के रिश्तेदार को गोली मार दी.
UP: शादी में खराब खाने की शिकायत पर चल गई गोली, दूल्हे के रिश्तेदार की मौत, दुल्हन का चाचा गिरफ्तारउत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. शादी के दौरान खराब भोजन की शिकायत पर दुल्हन के चाचा ने दूल्हे के रिश्तेदार को गोली मार दी. वारदात रविवार रात को शहर के रोशन नगर इलाके में हुई.
रिश्तेदार की मौत से शादी में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कासगंज में शादी के दौरान मेहमानों को परोसे गए खाने में गड़बड़ी की शिकायत करने पर रविवार रात दूल्हे के रिश्तेदार की दुल्हन के चाचा ने गोली मार कर हत्या कर दी. बारात हाथरस से आई थी और रात के खाने के दौरान ये घटना घटी.
पुलिस ने बताया कि आरोपित की पहचान विजय सिंह के रूप में हुई है,जिसने वीर सिंह के सिर में गोली मारी थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवार के सदस्यों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दूल्हे के रिश्तेदारों ने बताया कि शादी में परोसे गए खाने को लेकर आरोपी और मृतक के बीच बहस हुई थी.
मृतक के भाई ने कहा कि मेरे भाई ने कहा कि खाना अच्छा नहीं था, तब आरोपी विजय ने कहा कि उसके लिए कोई स्पेशल खाने का ऑर्डर नहीं दिया गया है. इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई. फिर उसने मेरे भाई को गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच का जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कब तक भागेगा संभल हिंसा का मास्टरमाइंड? दुबई में बैठे शारिक की पत्नी से पुलिस ने की पूछताछ