उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म में शामिल आरोपी के भाई ने बदले की कार्रवाई में पीड़िता के भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी सरफराज को गिरफ्तार कर लिया है.
UP: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म में शामिल आरोपी के भाई ने बदले की कार्रवाई में पीड़िता के भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी सरफराज को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि पीड़िता के भाई का शव शनिवार को कमला नेहरू नगर के एक सुनसान इलाके में बरामद हुआ था.
सरफराज पर आरोप है कि उसने शुक्रवार को कमला नेहरू नगर में एक सुनसान जगह पर लड़की के भाई को शराब पीने के लिए बुलाया और हत्या को अंजाम दिया. पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान सरफराज ने हत्या की बात कबूल कर ली और खुलासा किया कि उसका मकसद बदला लेना था. डीसीपी ने बताया कि मृतक की नाबालिग बहन के साथ 2023 में सरफराज के छोटे भाई मनु ने दुष्कर्म किया था. कोर्ट ने मनु को दोषी ठहराया था और वर्तमान में वह 20 साल की जेल की सजा काट रहा है .
डीसीपी ने कहा कि सरफराज अपने भाई को जेल भेजे जाने का बदला लेना चाहता था. जब पीड़िता के भाई ने समझौता करने से इनकार कर दिया तो सरफराज ने बदला लेने की योजना बनाई. शुक्रवार शाम को उसने पीड़िता के भाई को शराब पीने के लिए कमला नेहरू नगर में एक सुनसान जगह पर बुलाया. शराब पीने के दौरान सरफराज ने एक बड़ा पत्थर उठाया और पीड़िता के भाई के सिर और चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी. डीसीपी ने बताया कि खून से सना पत्थर पुलिस ने बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः Maharashtra: पुणे में सनसनीखेज वारदात, बस के अंदर महिला से दुष्कर्म, पैठण जाने के लिए पहुंची थी स्वारगेट